Page Loader
अभिनेता करण पटेल के करियर की पहली फिल्म 'डर्रान छू' का ट्रेलर जारी, जानिए रिलीज तारीख 
करण पटेल की 'डर्रान छू' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karan9198)

अभिनेता करण पटेल के करियर की पहली फिल्म 'डर्रान छू' का ट्रेलर जारी, जानिए रिलीज तारीख 

Sep 29, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

टीवी शो 'कहानी घर घर की' में विज्ञात का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए करण पटेल पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'डर्रान छू' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए करण बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। 29 सितंबर को निर्माताओं ने 'डर्रान छू' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म में करण के किरदार का नाम मानव अवस्थी है, जो अपनी जिंदगी और मौत की कहानी बता रहा है।

करण पटेल 

इस दिन रिलीज होगी फिल्मी 

फिल्म 'डर्रान छू' 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें करण के अलावा स्मृति कालरा, मनोज जोशी, किरण भार्गव, सानंद वर्मा और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन भारत रत्न ने किया है। 'डर्रान छू' मीनू पटेल और अंकिता भार्गव पटेल द्वारा निर्मित है, वहीं इस फिल्म की कहानी एम सलीम ने लिखी है। करण 'ये है मोहब्बतें' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सुपरहिट टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट