Page Loader
'रक्तांचल 2' अभिनेता करण पटेल की 'डर्रान छू' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा 
इस दिन सिनेमाघरों में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे करण पटेल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karan9198)

'रक्तांचल 2' अभिनेता करण पटेल की 'डर्रान छू' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा 

Sep 15, 2023
01:40 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता करण पटेल को पिछली बार वेब सीरीज 'रक्तांचल 2' में देखा गया था, जो OTT प्लेटफॉर्म MX प्लेयर पर उपलब्ध है। अब शुक्रवार (15 सितंबर) को करण ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'डर्रान छू' रखा गया है। इसमें आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'डर्रान छू' का निर्देशन भारत रतन द्वारा किया जा रहा है तो वहीं मीनू पटेल और अंकिता द्वारा इसके निर्माता हैं।

डर्रान छू

इस दिन रिलीज होगी फिल्मी 

कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'डर्रान छू' 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने फिल्म का पहला प्रोमो वीडिया भी जारी किया है, जिसमें करण बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। बता दें, करण ने साल 2003 में टीवी शो 'कहानी घर-घर की' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें असल पहचान 'ये है मोहब्बतें' से मिली। करण फिल्म 'सिटी ऑफ गोल्ड' में भी काम कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो वीडियो