
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में क्यों शामिल नहीं हुए करण जौहर?
क्या है खबर?
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई, 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
उससे पहले गुजरात के जामनगर में तीन दिवसीय प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम देश-विदेश की तमाम दिग्गज हस्तियों समेत बॉलीवुड सितारों से सजा हुआ था, लेकर भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक करण जौहर इस समारोह में शामिल नहीं हुए।
आइए हम आपको उनके कार्यक्रम में शामिल ना होने का कारण बताएं।
रिपोर्ट
करण को था तेज बुखार
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, करण, अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि उस दौरान निर्देशक को वायरल बुखार था।
एक सूत्र ने खुलासा किया और कहा, "करण को इस उत्सव में शामिल होना था। उन्हें अपने दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ संगीत समारोह में भी डांस करना था। हालांकि, आखिरी समय में करण को बुखार हो गया, जिसके कारण वह कार्यक्रम में नहीं गए।"
करण
करण ने अनंत और राधिका को दीं शभुकामनाएं
बेशक करण, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो साझा कर अनंत और राधिका को प्यार भेजा था।
इसके साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला नोट लिखा था।
बता दें, इन दिनों करण अपनी आगामी वेब सीरीज 'शो टाइम' को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 8 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
इसके बाद करण अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' के प्रचार में व्यस्त हो जाएंगे।