
करण जौहर करना चाहते हैं अभिनय, बोले- अनन्या पांडे के पिता का किरदार भी निभा लूंगा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माता-निर्देशकों में से एक करण जौहर सिनेमा में 25 साल पूरे कर चुके हैं। करण ने ना केवल शानदार निर्देशन से बल्कि अभिनय से भी दिल जीता है।
वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। हालांकि, पिछले काफी समय से पहले पर्दे से दूर हैं।
हाल में करण ने बताया कि वह पर्दे पर किस तरह के किरदार निभाना चाहते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि वह पिता का किरदार निभाने के लिए भी तैयार हैं।
ऑफर
करण को नहीं मिला अभिनय करने का प्रस्ताव
करण आखिरी बार साल 2015 की 'बॉम्बे वेलवेट' में अभिनय करते दिखे थे।
अब उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें किसी भी फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला।
वह बोले, "उस फिल्म के बाद मुझे एक भी ऑफर नहीं मिला। मुझे लगा था कि उसके बाद बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे और मुझे फिल्मों के लिए मना करना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं अपनी कंपनी की फिल्मों में भी अपने नाम का सुझाव देने की कोशिश करता हूं।"
जानकारी
एक मौका चाहते हैं करण
करण के अनुसार, उन्हें कोई बुरी फिल्म भी ऑफर नहीं हुई। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने अभिनय को सुधारना चाहते हैं। उन्हें 'बॉम्बे वेलवेट' के अपने प्रयासों पर बहुत गर्व है। ऐसे में उन्हें एक मौका दें।
किरदार
अनन्या पांडे के पिता का किरदार निभाना चाहते हैं करण
करण बोले, "मैं एक फुल-लेंथ रोल करना चाहूंगा। मैं कोई भी किरदार निभाने के लिए तैयार हूं। मुझे पता है कि मेरे पास मुख्य किरदार निभाने के लिए आव्यश्यक चीजें नहीं हैं, लेकिन मुझे फिल्मों में लेने पर विचार करें। मैं अनन्या पांडे के पिता का किरदार भी करने के लिए तैयार हूं। मैं उस मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां उम्र कोई बाधा नहीं है। अगर यह एक अहम, सहायक और कलात्मक किरदार होगा मैं उसे करूंगा।"
अभिनय
"खुद की फिल्म में काम नहीं करना चाहता"
करण ने यह भी कहा कि वह खुद की फिल्म में कोई किरदार नहीं करना चाहते हैं क्योंकि उससे विश्वसनीयता खत्म हो जाती है, लेकिन वह वाकई अभिनय करना चाहते हैं।
वह बोले, "मुझे लगता है कि मेरे अंदर कलाकार छुपा है, जो बाहर आना चाहता है। मैं यह मजाक में नहीं कह रहा हूं। हर दिन मुझे लगता है कि अभिनय का प्रस्ताव आज या कल आएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता। मैं फिल्म करने के लिए तैयार हूं।"
कॉफी विद करण
2025 में आएगा 'कॉफी विद करण 9'
इस इंटरव्यू में करण से जब उनके मशहूर चैट शो 'कॉफी विद करण' के अगले सीजन की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस साल इसे नहीं करना चाहते हैं।
उनके अनुसार, जिस तरह से पिछले साल उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था वह उनके लिए निराशाजनक था। ऐसे में करण ने कहा कि वे एक साल की छुट्टी लेना चाहते हैं और 'कॉफी विद करण 9' के साथ 2025 में वापस आएंगे।
जानकारी
5 जुलाई को रिलीज होगी करण की 'किल'
करण इस समय अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल' की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं। पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रीमियर के बाद, करण के निर्माण में बनी 'किल' अब आखिरकार 5 जुलाई को भारत में रिलीज होने वाली है।