'बॉम्बे वेलवेट' में क्या गलती हुई, 'जुबली' देखकर अनुराग कश्यप को हुआ एहसास
क्या है खबर?
करण जौहर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' बॉलीवुड की सबसे महंगी फ्लॉप फिल्मों में से एक है।
फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। खुद करण और रणबीर कई मौकों पर इस फिल्म की विफलता का मजाक उड़ा चुके हैं।
फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। अब एक इंटरव्यू में अनुराग ने फिल्म की विफलता पर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में वह कहां मात खा गए।
वजह
बड़े बजट से उत्साहित न होता, तो बनती अच्छी फिल्म- अनुराग
ई-टाइम्स से बातचीत में अनुराग कश्यप ने फिल्म में उनसे हुई गलती के बारे में बताया।
अनुराग के अनुसार, वह फिल्म के लिए मिले बड़े बजट को देखकर उत्साहित हो गए थे, जबकि कम बजट में वह एक बेहतर फिल्म बना सकते थे।
उन्होंने कहा, "यह खर्च के मामले में एक कम बजट की फिल्म हो सकती थी। ऐसे में मैं इसे लेकर सावधान रहता और इससे कई गुना अच्छी फिल्म बना सकता था।"
जुबली
'जुबली' देखकर हुआ यह एहसास
अनुराग ने विक्रम मोटवानी की वेब सीरीज 'जुबली' से तुलना करते हुए कहा कि उन्हें 'बॉम्बे वेलवेट' भी ऐसे ही बनानी चाहिए थी।
उन्होंने कहा, "मैंने हाल में 'जुबली' देखी। मोटवानी का काम देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि 'बॉम्बे वेलवेट' में मुझे क्या करना चाहिए था। अगर मैंने 300 करोड़ रुपये की जगह इसे 90 करोड़ रुपये की फिल्म समझ कर बनाई होती, तो मैं इसे निखार सकता था।"
तुलना
जुबली की तरह 'बॉम्बे वेलवेट' में नहीं थी महत्वाकांक्षा
अनुराग ने कहा कि 'जुबली' देखकर उन्हें एहसास हुआ कि 'बॉम्बे वेलवेट' में कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी।
उन्होंने कहा, "फिल्म में जो महत्वाकांक्षा होनी चाहिए थी, वह नहीं थी। कम बजट में बनी मोटवानी की 10 घंटे की जुबली देखकर यह एहसास हुआ।"
उन्होंने फिल्म में करण की कास्टिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा कि करण ने उन्हें निराश नहीं किया था, बल्कि उन्होंने करण को निराश किया है।
फिल्म
2015 में आई थी 'बॉम्बे वेलवेट'
'बॉम्बे वेलवेट' 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्माण करण और निर्देशन अनुराग ने किया था।
यह एक पीरियड गैंगस्टर फिल्म थी, जो ज्ञान प्रकाश की किताब 'मुंबई फैबल्स' पर आधारित थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये कमा सकी थी।
हालांकि, फिल्म में रणबीर के प्रदर्शन को काफी सराहा गया था। यह फिल्म आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कैनेडी
'कैनेडी' के लिए चर्चा में हैं अनुराग कश्यप
अनुराग इन दिनों अपनी फिल्म 'कैनेडी' को लेकर चर्चा में है। उनकी यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। यह इस साल की इकलौती हिंदी फिल्म है, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।
इसमें सनी लियोनी और राहुल भट्ट अहम भूमिका में हैं। 'कैनेडी' की कहनी बेहद दिलचस्प है, जो एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है। लंबे समय तक उसे मरा हुआ समझा जाता है।