करण जौहर ने बनाया राघव जुयाल को विलेन, फिल्म 'किल' के लिए कैसे किया तैयार?
बतौर डांसर अपनी शुरुआत करने वाले राघव जुयाल पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखे थे। हालांकि, इसमें उनकी मेहमान भूमिका थी। लगता है अब राघव अपने अभिनय से भी खुद को दर्शकों के बीच साबित करना चाहते हैं। यही वजह है कि अब जल्द ही उन्हें करण जौहर की फिल्म 'किल' में बड़ी भूमिका में देखा जाएगा। वह इस फिल्म के विलेन हैं। आइए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या कहा।
पहली बार नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे राघव
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में राघव ने कहा, "मैंने कई तरह के किरदार किए हैं, लेकिन नकारात्मक भूमिका कभी नहीं की थी। अब करण की फिल्म 'किल दिल' में मेरा एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा। मेरा विलेन का किरदार न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी नया होगा।" उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उनके किरदार का नाम 'फनी भूषण' है। वह करण की इस फिल्म की कहानी से बेहद प्रभावित थे।
"खुशी से पागल हो गया था"
राघव आगे बोले- जैसे ही मुझे पता चला कि मैं करण और गुनीत मोंगा संग काम करने वाला हूं, मैं खुशी से पागल हो गया। मेरे लिए यह बड़ी बात है कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया। इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने से पहले मैं गुनीत और धर्मा की एक सीरीज कर रहा था। उसी बीच मुझे पता चला कि गुनीत ने ऑस्कर जीत लिया है। मैं खुशी के मारे ढोल लेकर उन्हें एयरपोर्ट पर लेने चला गया था।"
करण ने कैसे बढ़ाया हौसला?
राघव ने कहा कि वह इस फिल्म में काम करने से पहले बहुत घबराए हुए थे, क्योंकि इससे पहले वह काफी समय तक टीवी से दूर थे। जब वे सब टोरंटो गए थे, उस वक्त उन्हें घबराया हुआ देख करण ने उनसे कहा, "जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी।" उन्होंने बताया, "इस फिल्म के लिए 9 महीने तक मैंने शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद पर काम किया। फिर सेट पर पहुंचा तो सारी चीजें अपने आप होती गईं।"
टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई फिल्म
टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस साल 6 भारतीय फिल्में दिखाई गईं। इसी कड़ी में 'किल' का भी प्रीमियर किया गया और दुनियाभर में इसे खूब सराहना मिली। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने 'सिखिया एंटरटेनमेंट' के साथ मिलकर बनाया है। 'किल' एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसकी कहानी नई दिल्ली की एक्सप्रेस ट्रेन पर आधारित है। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म से टीवी अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
राघव, सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत फिल्म 'युधरा' में नजर आएंगे। उन्हें 'स्लो मोशन किंग' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बतौर कोरियोग्राफर काम किया है। कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी की है। राघव ने 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' से अपनी पहचान बनाई थी।