करण जौहर: लंबे समय से मानसिक समस्याओं से जूझ रहे निर्माता, बोले- लौट आया डिप्रेशन
क्या है खबर?
करण जौहर अक्सर ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होते रहते हैं, इसके बावजूद वह अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटते।
करण मानसिक समस्याओं को लेकर खुलकर बात करते हैं और आज यानी 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भी उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है।
करण ने बताया कि वह दवा लेकर डिप्रेशन को मात देने में सफल हो रहे थे, लेकिन इस साल मार्च में ये परेशानी फिर से लौट आई है।
पोस्ट
पोस्ट साझा कर कही ये बात
करण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि वह डिप्रेशन का शिकार हो जाएंगे, लेकिन यह हो सकता है और ऐसा उनके साथ हुआ है।
करण का कहना है कि लोग मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पढ़ते और सुनते हैं, लेकिन कभी उन्हें ऐसा नहीं लगता कि ये उनके दरवाजे पर दस्तक देगा। बहुत से लोगों की तरह उन्हें भी ऐसा ही लगता था कि यह उनके साथ हो ही नहीं सकता।
बयान
2015-16 में पहली बार करण ने किया तनाव का सामना
करण ने बताया कि 2015-16 के दौरान पहली बार उन्हें तनाव महसूस हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपनी जीवनशैली में बदलाव कर दवाएं लेना शुरू किया, जिससे चीजें बेहतर हुईं।
करण को उनके उनके दोस्त ने ही मनोचिकित्सक के पास भेजा था, जहां कुछ समय बातचीत करने के बाद उन्हें समझ आ गया कि वह तनाव का सामना कर रहे हैं।
ऐसे में उन्होंने दवा लेकर अपनी हालत सुधार ली, लेकिन अब फिर ये समस्या शुरू हो गई है।
बयान
डिप्रेशन का सामना कर रहे व्यक्ति को मदद दिलाने की कही बात
करण ने बताया कि जब मार्च में समस्या बढ़ी तो उन्होंने इसे दूर करने की ठानी।
उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति इससे जूझ रहा है, उसके लिए बेहतर महसूस करने के आसान उपाय है कि वे दोस्तों से मिले या छुट्टियां मनाएं। लोग भी सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति इस परेशानी का सामना कर रहा है, उसे मदद मिले।"
उनका कहना है कि जब बाकी बीमारी को लेकर आसानी से बात होती है तो मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा नहीं होना चाहिए।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं करण
करण ने हाल ही में आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म 'जिगरा' का ऐलान किया है। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म की आलिया सह-निर्माता हैं।
इसके अलावा करण की फिल्म 'किल' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म 'योद्धा' 15 दिसंबर को आ रही है।
करण के सलमान खान के साथ फिल्म करने की भी बात सामने आ रही है, जिसमें अभिनेता भारतीय जवान की भूमिका निभाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
करण पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा भी दिखा चुके हैं। वह फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान के दोस्त के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' और शो 'इंद्रधनुष' में भी काम किया था।
पोल