Page Loader
करण जौहर ने शाहरुख-काजोल से की रणवीर-आलिया की तुलना, सुनाया ये मजेदार किस्सा
करण जौहर ने की रणवीर सिंह और आलियया भट्ट पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

करण जौहर ने शाहरुख-काजोल से की रणवीर-आलिया की तुलना, सुनाया ये मजेदार किस्सा

Dec 09, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

करण जौहर बॉलीवुड के सबसे चर्चित निर्माता- निर्देशकों में से एक हैं। अपनी फिल्मों के साथ ही वह बॉलीवुड में अपनी दोस्ती और गपशप के लिए भी जाने जाते हैं। इस साल उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने खूब चर्चा बटोरी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री भी चर्चा में रही। अब करण ने फिल्म के सेट का मजेदार किस्सा सुनाया है। उनके साथ ऐसा 'कुछ कुछ होता है' के दौरान भी हुआ था।

रणवीर-आलिया

'रॉकी और रानी...' के सेट पर ऐसी थी रणवीर-आलिया की दोस्ती

मश्फहूर फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा को करण जौहर ने कई दिलचस्प बातें बताईं। रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी सहज हैं। उन्होंने कहा, "जहां जरूरत होती है, दोनों एक-दूसरे के लिए ठहरते हैं, जहां जरूरत होती है दोनों एक-दूसरे की बातें काटकर भी बात करने लगते हैं। जब 2 कलाकार इतने सहज होते हैं तो चीजें आसानी से हो जाती हैं।"

दुविधा

...जब मुश्किल में पड़ गए करण

फिल्म के एक दृश्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उसे दोनों ने इतनी आसानी से कर दिया कि दोपहर 1 बजे ही सारा काम खत्म हो गया। उन्होंने कहा, "इसके बाद हमारे पास करने के लिए कुछ नहीं था। मैं फिल्म का निर्माता भी था तो मुझे लगने लगा कि हम समय बर्बाद कर रहे हैं। मैंने उस दृश्य को पीछे से शूट करने के लिए कहा, जिससे लगे कि मैं कुछ काम कर रहा हूं।"

फैसला

आखिर में लेना पड़ा फैसला

करण ने आगे बताया, "थोड़ी देर बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं किसे बेवकूफ बना रहा हूं। हम 30 डिग्री की गर्मी में क्यों काम कर रहे हैं? मैं निर्माता हूं, मुझे फैसला लेना चाहिए और मैंने पैकअप की घोषणा कर दी। इसके बाद मेरे CEO अपूर्व का मुझे गुस्से में फोन आया कि आप शूटिंग क्यों नहीं कर रहे हैं? मैंने कहा, हमें जरूरत ही नहीं पड़ी, मैं क्या करूं?"

कुछ कुछ होता है

शाहरुख-काजोल के बीच भी यही सहजता- करण

करण ने बताया कि ऐसी ही केमिस्ट्री शाहरुख खान और काजोल के बीच भी थी। 'कुछ कुछ होता है' के दौरान जब वे सालों बाद मिलने वाला दृश्य शूट कर रहे थे, तब भी यही हुआ था।" इसके बाद करण सेट पर मौजूद अपने पिता की ओर देखने लगे थे। करण ने बताया, "क्योंकि वो मेरे पिता थे, इसलिए वह कहने लगे, 'जा बेटा तू घर जा, तू सो जा। काम हो गया। अब कुछ करने की जरूरत नहीं है।'

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

करण के पिता यश जौहर धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक थे। उन्होंने 1979 में इसकी शुरुआत की थी। 1980 में इसकी पहली फिल्म 'दोस्ताना' रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्म सिन्हा नजर आए थे। यश के बाद करण ने कंपनी की कमान संभाली।