करण जौहर को सम्मानित करेगी ब्रिटेन की संसद, बोले- अपने देश में सम्मान पाना बाकी है
करण जौहर भारत के सबसे चर्चित फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। एक तरफ वह अपनी बड़े स्टारकास्ट वाली भव्य फिल्मों के लिए पसंद किए जाते हैं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वह अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। करण ने हाल ही में फिल्म जगत में अपने 25 साल पूरे किए हैं। अब खबर है कि ब्रिटिश संसद उन्हें सम्मानित करने जा रही है। करण का कहना है कि उन्होंने ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है।
पैलेस ऑफ वेस्टमिन्स्टर में सम्मानित होंगे करण
20 जून को ब्रिटेन की संसद करण को सम्मानित करेगी। पैलेस ऑफ वेस्टमिन्स्टर में एक खास कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मनोरंजन जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। इससे पहले करण को 2012 में ब्रिटेन के 'विजिट ब्रिटेन' कैंपेन के लिए गुडविल एंबेसडर बनाया गया था। यह कैंपेन लोगों को ब्रिटेन आने और वहां घूमने के लिए प्रेरित करने के लिए था।
मैंने अभी ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया- करण
करण फिलहाल अपने बच्चों यश और रूही के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। ई टाइम्स के अनुसार, इस सम्मान के बारे में उन्होंने कहा, "मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं ऐसा विनम्र बनने के लिए नहीं कह रहा, लेकिन मुझे सच में लगता है कि मैंने अभी ऐसा कुछ हासिल नहीं किया है। मुझसे कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली फिल्ममेकर हैं, जिन्हें मैं पसंद करता हूं, जैसे सूरज बड़जात्या, राजू हिरानी, संजय लीला भंसाली।"
'कॉफी विद करण' के कारण नहीं मिलता सम्मान- करण
करण ने कहा, "अपने देश में मुझे अभी भी एक गंभीर निर्देशक के तौर पर सम्मान पाना बाकी है। ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि मैं फिल्म बनाने के अलावा और भी बहुत कुछ करता हूं। इसमें गॉसिप वाला एक चैट शो भी शामिल है। फिर भी मैं एक गंभीर छवि के पीछे भागने की बजाय अपने दिल की सुनना पसंद करूंगा।" बता दें कि चैट शो 'कॉफी विद करण' के लिए करण की खूब आलोचना होती है।
करण का ब्रिटेन से है खास नाता
करण ने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में की थी। इसी तरह उनकी फिल्में 'कभी खुशी कभी गम' और 'माई नेम इज खान' ब्रिटेन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हैं। बता दें कि उनकी अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जुलाई में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से उन्होंने 7 साल बाद निर्देशन में वापसी की है।