करण जौहर की NMACC उद्घाटन समारोह में बिगड़ गई थी हालत, आया था पैनिक अटैक
नीता अंबानी ने अप्रैल में अपने नए कल्चरल सेंटर का भव्य उद्घाटन किया था। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह में दुनियाभर की मशहूर हस्तियां पहुंची थीं। रंगारंग कार्यक्रम में सितारे खूब मस्ती करते दिखे थे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे थे। अब करण जौहर ने इसी चकाचौंध के बीच घबराहट का दौरा (पैनिक अटैक) आने का खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वरुण धवन ने उन्हें देखा और उनकी मदद की।
'कॉफी विद करण 8' में बताई आपबीती
'कॉफी विद करण 8' के पहला एपिसोड डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित हो गया है। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे। तमाम गपशप के बीच सितारों ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में भी बातें कीं। दीपिका मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काफी सक्रिय हैं और कई बार इस पर बात कर चुकी हैं। उनकी उपस्थिति में करण ने भी अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया।
...जब दीपिका को देखकर हैरान थे करण
करण ने याद किया कि 2017 में जब वह दीपिका के साथ एक हेलिकॉप्टर में बैठे थे, तब दीपिका अचानक रोने लगीं। वह पूरे रास्ते रोती रहीं। इस दौरान करण को कुछ समझ नहीं आया और वह उनका हाथ पकड़कर बैठे रहे थे। उन्होंने कहा, "मुझे याद है, ये रोती जा रही थीं और मैं इनका हाथ पकड़े था। मैंने इनको देखा और सोचा कि मुझे पता भी नहीं है कि यह कैसा लगता है।"
दीपिका ने 2015 में की थी डिप्रेशन पर बात
दीपिका ने 2015 में डिप्रेशन से संघर्ष के बारे में बताया था। उसी साल उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' की शुरुआत की थी। वह मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम कर रहीं कई संस्थाओं से भी जुड़ी हैं।
वरुण ने करण को संभाला
करण ने बताया कि NMACC लॉन्च कार्यक्रम में उन्हें पैनिक अटैक आया था। उन्होंने कहा, "वरुण मुझे देख रहे थे। वह मेरे पास आए। मुझे पता भी नहीं चला कि मुझे पसीना आ रहा था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मेरे हाथ कांप रहे थे।" इसके बाद वरुण, करण को कमरे में ले गए और उन्हें गहरी सांसे लेने को कहा। करण डर गए और उन्हें लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आने वाला है।
घटना के बाद करण ने ली मनोचिकित्सक की मदद
करण ने अपना भारी जैकेट उतारा और आधे घंटे में ही घर चले गए। उन्होंने याद किया, "मैं सीधे अपने बिस्तर पर गया और रोने लगा। मैं रोता जा रहा था और मुझे पता नहीं था कि मुझे क्यों रोना आ रहा है।" इसके बाद करण ने एक मनोचिकित्सक की मदद ली। उन्होंने इसके लिए दवाइयां भी लीं। उन्होंने बताया कि अब वह पूरी तरह ठीक हैं। करण के अनुसार, तनाव और ट्रोलिंग का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
विशेषज्ञों के मुताबिक, पैनिक अटैक एक प्रकार की एंग्जायटी यानी चिंता होती है, जो बहुत गंभीर होने के साथ-साथ अचानक से ही विकसित होती है। पैनिक अटैक के दौरान सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और पसीना आना जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।