नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में क्या है खास, जानिए इसके बारे में सबकुछ
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का मुंबई में बीती रात उद्घाटन हुआ। इस समारोह में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की भी तमाम नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस अत्याधुनिक संस्थान के उद्घाटन समारोह की मेजबानी नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी ने की। भारतीय कला और संस्कृति को उजागर करने वाला यह कल्चरल सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है, जिसमें बहुत कुछ खास है। आइए इससे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।
यहां सबको मिलेगा अपनी कला दिखाने का मौका
NMACC की वेबसाइट पर नीता की ओर से साझा किए गए संदेश में लिखा है, "NMACC भारतीय कला और संस्कृति को उजागर करने का एक मंच है। यह एक ऐसा स्थान है, जो भारत की गौरवशाली विरासत, परंपराओं और विरासत को सम्मान देता है।" उद्घाटन समारोह के दौरान नीता ने कहा था, "यह दुनिया के सबसे अच्छे कल्चरल सेंटरों में से एक होगा। यहां छोटे-बड़े शहरों से आए सभी लोगों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा।"
2,000 लोगों की क्षमता वाला थिएटर है शामिल
NMACC में विभिन्न ऑडिटोरियम हैं, जिनका इस्तेमाल संगीत, नृत्य, नाटकों और कई अन्य तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। इसके मेन थिएटर में 2,000 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है, वहीं स्टूडियो थिएटर में 250 लोग एक साथ आ सकते हैं। इस सेंटर में एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी है, जो वैश्विक संग्रहालय मानकों के अनुसार बनाया गया है। इसका उद्देश्य भारत और दुनियाभर की बेहतरीन प्रतिभाओं को एक जगह प्रदान करना है।
कल्चरल सेंटर में यह भी है खास
इस सबके अलावा कल्चरल सेंटर में कई और स्थान भी बनाए गए हैं, जहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कविता सत्र और वर्कशॉप के लिए क्यूब बनाए गए हैं, जिसमें 125 लोगों के बैठने की सुविधा है, वहीं 16,000 वर्ग फुट में फैले आर्ट हाउस में कई कलाकारों के काम की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इन सभी जगहों में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर सबसे खास है, जो पानी, आग, प्रकाश और संगीत का एक बेहतरीन संगम पेश करता है।
कहां बना हैं सेंटर?
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो ग्लोबल सेंटर के अंदर स्थित NMACC भारत में अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक स्थान है। इसका उद्देश्य भारतीय कलाओं को संरक्षित करना और उन्हें बढ़ावा देना है। इसे नए भारत के लिए एक समर्पण कहा गया है।
मशहूर सितारों पहुंचे थे उद्घाटन समारोह में
शुक्रवार को हुए कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कृति सैनन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जैसे सितारे शामिल थे। इनके अलावा सानिया मिर्जा, दीपा मलिक और सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे। मशहूर मॉडल गिगी हदीद के अलावा 'स्पाइडर मैन' फेम जेंडया और टॉम हॉलैंड के भी इसके हिस्सा बनने की खबरें हैं।