करण की 'कभी अलविदा ना कहना' देख भड़क गई थी महिला, पूछा- ऐसे होते हैं संस्कार?
निर्माता-निर्देशक करण जौहर इंडस्ट्री में अपने 25 साल का सफर पूरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाईं, जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है। कुछ महीनों पहले करण ने बतौर निर्देशक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ 7 साल बाद वापसी की। अब उनकी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज के 25 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने अपनी सफल फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' की आलोचना पर बात की।
'रॉकी और रानी...' की रिलीज से पहले घबराए हुए थे करण
पिंकविला से बात करते हुए करण ने बताया कि वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज से पहले घबराए हुए थे। वह इतने तनाव में थे कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने का डर सता रहा था। करण कहते हैं कि तनाव की वजह से उनका शरीर कांप रहा था। वह इस फिल्म से सम्मान पाना चाहते थे और अब इसकी सफलता से खुश हैं। उन्हें दर्शकों के साथ ही फिल्म निर्माताओं से भी प्रशंसा मिली है।
'कभी अलविदा ना कहना' को लेकर कही ये बात
करण की अधिकांश फिल्मों को जहां दर्शकों से प्यार मिला है, वहीं उनकी 2006 में आई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' को सिरे से नकार दिया था। इस बारे में करण का कहना है कि वह फिल्म को लेकर उन्हें मिले नैतिक शिक्षा के पाठ से हैरान रह गए थे। उन्हें लगा कि वह एक असामान्य विषय पर बात कर रहे हैं। फिल्म बेवफाई के बारे में थी, जिसमें शाहरुख खान का एक अलग रूप देखने को मिला था।
फिल्म देखने के बाद करण पर फूटा था महिला का गुस्सा
करण ने बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद जब वह सिनेमाघर से बाहर निकले तो उन्हें एक रोती हुई महिला दिखी। करण को लगा कि शायद महिला को फिल्म पसंद आई है, लेकिन उसकी मां ने निर्देशक को फटकार लगाई और वह डर गए। करण से महिला ने कहा, "मेरी बेटी का अभी तलाक हुआ। मैं उसे लाई थी कि करण की फिल्म दिखाती हूं, अच्छा लगेगा और तूने ये फिल्म बनाई। ऐसे होते हैं संस्कार?"
फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से निराश हो गए थे करण
'कभी अलविदा ना कहना' ने विदेश में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन भारत में इसका कारोबार खास नहीं रहा। ऐसे में करण को अहसास हुआ कि फिल्म को लेकर लोगों की सोच काफी अलग थी। करण समझ गए कि 'कभी अलविदा ना कहना' और 'गहराइयां' जैसी फिल्मों को कुछ लोग पसंद करेंगे तो कुछ को यह रास नहीं आएंगी। हालांकि, उस दौरान वह दर्शकों के प्यार के इतने आदी हो गए थे कि इसको मिली प्रतिक्रिया ने उन्हें निराश किया था।
ट्रोलिंग से ऐसे निपटते हैं करण
करण ने बताया कि वह सोशल मीडिया ट्रोलिंग के आदी बन गए हैं और इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। अब उन्होंने ट्रोलिंग को मजे के रूप में लेना शुरू कर दिया है। वह सबकुछ देखते हैं और कई बार उन्हें मीम्स देखकर हंसी भी आती हैं, क्योंकि वो मजेदार होते हैं। निर्देशक ट्रोल्स के लिए कहते हैं कि आप मुझे नहीं जानते हैं और आप मेरे बारे में जितना बुरा सोचते हैं, मैं उसका आधा भी बुरा नहीं।
चर्चा में हैं करण की ये फिल्में
करण की फिल्म 'योद्धा' 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। करण ने आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म 'जिगरा' की घोषणा भी हाल ही में की थी। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म की आलिया भी सह-निर्माता हैं। निर्देशक सलमान खान के साथ भी फिल्म करने वाले हैं, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु नजर आ सकती हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'किल' भी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
करण कई फिल्मों में बतौर अभिनेता भी नजर आए हैं। इनमें फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' और शो 'इंद्रधनुष' शामिल है। इनके अलावा करण फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख के दोस्त की भूमिका में दिखाई दिए थे।