Page Loader
करण जौहर ने आलिया भट्ट के साथ किया अपनी नई फिल्म 'जिगरा' का ऐलान, देखिए टीजर
आलिया भट्ट के साथ अब फिल्म 'जिगरा' लेकर आ रहे करण जौहर

करण जौहर ने आलिया भट्ट के साथ किया अपनी नई फिल्म 'जिगरा' का ऐलान, देखिए टीजर

Sep 26, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

करण जौहर और आलिया भट्ट कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। आलिया को बॉलीवुड में लॉन्च भी करण ने ही किया था। यहां तक कि आलिया की पिछली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्माता-निर्देशक भी करण ही थे। अब एक बार फिर दोनों ने एक नई फिल्म 'जिगरा' के लिए हाथ मिला लिया है। करण के प्रोडक्शल हाउस धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

ऐलान

अगले साल 27 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से फिल्म का एक टीजर साझा किया गया है, जिसमें आलिया की कआवाज सुनने को मिल रही है। ट्वीट में लिखा है, 'आलिया जिगरा के लिए एक साहसी लड़ाई लड़ने के लिए वापस मैदान में आ गई हैं।' इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं। करण फिल्म के निर्माता हैं और खास बात यह है कि आलिया इस फिल्म से बतौर सह-निर्माता भी जुड़ी हैं। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए करण का पोस्ट

उत्साह

आलिया ने भी जताई खुशी

आलिया ने भी करण की इस फिल्म से जुड़कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पेश कर रहे हैं आपके सामने एक बेहद प्रतिभाशली निर्देशक वासन बाला और धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'जिगरा'। धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद से लेकर अब उनके साथ एक फिल्म का निर्माण करने तक कई मायनों में ऐसा लगता है कि जहां से मैंने शुरुआत की थी, वहां से अब एक चक्र पूरा कर लिया है।'

शुरुआत

करण की इस फिल्म से आलिया ने रखा था अभिनय जगत में कदम

आलिया ने बतौर अभिनेत्री करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। 2012 में यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी। करीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म ने आलिया ने बॉलीवुड में अपनी बढ़िया शुरुआत की थी। करण ने इसके जरिए न सिर्फ आलिया, बल्कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।

फिल्में

करण और आलिया ने इन फिल्मों में भी किया साथ काम

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद आलिया, करण की कई फिल्मों में नजर आईं। दोनों ने दूसरी बार फिल्म '2 स्टेट्स' में साथ काम किया। इसमें आलिया की जोड़ी अर्जुन कपूर के साथ बनी थी। फिर उनकी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया' आई और इसने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इसके बाद दोनों 'शानदार', 'कपूर एंड सन्स', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'गली बॉय', 'कलंक' और 'सड़क 2' के लिए साथ आए। करण की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी आलिया ही थीं।