Page Loader
करण जौहर ने बताई 'कॉफी विद करण' में तापसी पन्नू को नहीं बुलाने की वजह
तापसी के कटाक्ष पर करण जौहर ने दिया जवाब

करण जौहर ने बताई 'कॉफी विद करण' में तापसी पन्नू को नहीं बुलाने की वजह

Sep 29, 2022
02:56 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण 7' का आखिरी एपिसोड प्रसारित कर दिया गया। इस सीजन के फिनाले एपिसोड में तनमय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सेट जूरी के तौर पर पहुंचे थे। इस एपिसोड में करण से कई सवाल किए गए। करण ने अपने शो में तापसी पन्नू को न बुलाए जाने पर भी अपना पक्ष रखा। बता दें, तापसी इस शो में न बुलाए जाने पर कई बार कटाक्ष कर चुकी हैं।

वजह

करण ने बताई तापसी को न बुलाए जाने की वजह

करण से शो में तापसी समेत अन्य क्रिटिकली सक्सेसफुल कलाकारों को न बुलाए जाने पर सवाल किया गया। इसके जवाब में करण ने कहा, "इसमें सिर्फ 12 एपिसोड होते हैं। हमें जोड़ियां चुननी होती हैं जो दर्शकों को पसंद आए। मैं तापसी से कहना चाहता हूं कि जब हम कोई रोचक जोड़ी बना पाएंगे तब मैं उन्हें शो पर बुलाउंगा और अगर उन्होंने इनकार कर दिया तो मुझे बुरा लगेगा।"

बयान

तापसी ने शो में न बुलाए जाने पर क्या कहा था?

बता दें तापसी ने एक इंटरव्यू में 'कॉफी विद करण' में न बुलाए जाने पर कहा था कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उन्हें शो पर बुलाया जाए। तापसी ने कहा था, "मेरी लाइफ काफी बोरिंग है। आप मुझसे क्या पूछेंगे? कौन से लिंकअप? कौन से रिलेशनशिप? मेरी जिंदगी में जो भी दिलचस्प है, वह सबके सामने है और वह इतना दिलचस्प भी नहीं कि उस शो में उसपर बात की जाए।"

समापन

समाप्त हुआ 'कॉफी विद करण 7'

डिज्नी+ हॉटस्टार पर 'कॉफी विद करण 7' समाप्त हो गया। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों से जुड़ीं कई दिलचस्प बातें सामने आईं। शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए थे। वहीं पिछले एपिसोड में गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे पहुंची थीं। इनके अलावा इस सीजन में अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, अक्षय कुमार, सामंथा रुथ प्रभु, आमिर खान, करीना कपूर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आए।

गॉसिप

इस सीजन सुर्खियों में रहीं ये गॉसिप

हर बार की तरह शो के इस सीजन में भी कई दिलचस्प खुलासे हुए। शो में अनन्या पांडे ने कंफर्म किया कि वह ईशान खट्टर को डेट कर रही थीं। वहीं, दिशा पाटनी से ब्रेकअप की अटकलों की बीच टाइगर श्रॉफ ने खुद को सिंगल बताया। शो में करण पर जाह्नवी और सारा में भेदभाव करने का भी आरोप लगा था। सामंथा रुथ प्रभु ने भी नागा चैतन्य से अपने रिश्ते में खटास पर बात की।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

करण के इस शो के खत्म होने से पहले ही इसके अगले सीजन का भी ऐलान हो चुका है। बीते दिनों हुए डिज्नी के D23 एक्सपो में 'कॉफी विद करण 8' का ऐलान कर दिया गया था।