Page Loader
करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' की कहानी घुमा देगी दिमाग, सामने आई रिलीज तारीख
करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' की रिलीज तारीख जारी

करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' की कहानी घुमा देगी दिमाग, सामने आई रिलीज तारीख

Jul 20, 2024
03:58 pm

क्या है खबर?

करण जौहर आने वाले दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। उनकी एक वेब सीरीज भी काफी समय से लोगों के बीच चर्चा में है, जिसका नाम है 'ग्यारह ग्यारह'। इस सीरीज में राघव जुयाल और धैर्य कारवा मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। ऐलान के बाद से ही दर्शक इसे लेकर उत्साहित थे और अब इस सीरीज की रिलीज तारीख सामने आ गई है। आइए जानते कब और कहां रिलीज होगी ग्यारह ग्यारह।

gfgh

कलाकारों की झलक भी आई सामने

सीरीज से राघव और धैर्य की पहली झलक भी सामने आ गई है। करण के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर के साथ रिलीज तारीख का ऐलान करते हुए लिखा, 'क्या होता है जब 2 दुनिया ग्यारह ग्यारह में जुड़ती हैं? ZEE5 पर 9 अगस्त को खुलेगा रहस्य।' करण जानी-मानी निर्माता गुनीत मोंगा के साथ मिलकर यह सीरीज बना रहे हैं। कृतिक कामरा भी इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रही हैं। उमेश बिष्ट 'ग्यारह ग्यारह' के निर्देशक हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

सीरीज

सीरीज पर क्या बोले निर्देशक?

उमेश ने कहा, "मेरे लिए यह बिल्कुल असाधारण यात्रा रही है। मैं करण जौहर और गुनीत मोंगा जैसी हस्तियों के साथ काम करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे शो के जरिए दर्शकों को एक रोमांचक कहानी का स्वाद मिलेगा, जो समय को आपस में जोड़ती है। इसमें सस्पेंस, ड्रामा, रोमांच समेत वो सब कुछ है, जो एक एंटरटेनर फिल्म में होता है। मैं ZEE5 पर सीरीज के प्रीमियर को लेकर उत्साहित हूं। इसकी रोमांचक कहानी दिमाग घुमा देगी।"

बयान

करण ने कही ये बात

करण ने इस पर बात करते हुए कहा, "ग्यारह ग्यारह एक आम पुलिस सीरीज से कहीं ज्यादा है। इसमें रहस्य और सिद्धांतों की अपनी खासियत है। गुनीत के साथ साझेदारी में मैं दर्शकों को उमेश के इस खूबसरूत सफर पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा।" राघव इस सीरीज के जरिए दूसरी बार करण के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'किल' के लिए साथ आए थे।

आगामी फिल्में

करण लेकर आ रहे ये फिल्में

करण के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'बैड न्यूज', रिलीज हुई है, जिसने पहले दिन शानदार कमाई की है। एक तरफ जहां आलिया भट्ट के साथ करण की फिल्म 'जिगरा' आने वाली है, वहीं अक्षय कुमार के साथ 'शंकरा' कतार में है। तृप्ति डिमरी को लेकर करण 'धड़क 2' बना रहे हैं। उनकी 'सरजमीं', 'नादानियां', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'द बुल' जैसी फिल्में भी आ रही हैं।