Page Loader
'रॉकी और रानी...' की सफलता पर करण जौहर बोले- पिछले 3 साल आसान नहीं थे 
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता पर करण जौहर ने दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

'रॉकी और रानी...' की सफलता पर करण जौहर बोले- पिछले 3 साल आसान नहीं थे 

Aug 22, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

मौजूदा वक्त में करण जौहर अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने लगभग 7 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की जो शानदार रही। बॉलीवुड में पड़े सूखे के बीच 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को मिल रहे इस प्यार से करण अभिभूत हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया दी है।

बयान 

पिछले 3 साल मेरे लिए आसान नहीं थे- करण

एक न्यूज पोर्टल को करण ने बताया, "सच्चाई यह है कि मैं अभिभूत हूं। ऐसा नहीं है कि मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन उस समय हमारी इंडस्ट्री में माहौल थोड़ा अशांत था और मैंने 7 वर्षों में अपनी निर्देशित कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की है।" उन्होंने कहा, "पिछले 3 साल मेरे लिए या इंडस्ट्री के लिए आसान नहीं थे। बहुत सारी नकारात्मकता थी और उन सारी चिंताओं ने मेरे अंदर कई सवालों को जन्म दिया था।"

कमाई

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई जारी 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों की जोड़ी 'गली बॉय' में नजर आ चुकी है। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 160 करोड़ की लागत में बनी है। यह फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं भारत में इसका कारोबार 150 करोड़ रुपये की ओर है।