करण जौहर अब प्रेम कहानियों पर लगाएंगे ब्रेक, रणवीर- दीपिका संग 'संगम' लाने पर तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
करण जौहर बीते कुछ समय से अपनी वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' को लेकर चर्चा में बने हुए थे तो अब उनकी फिल्म 'योद्धा' की रिलीज तारीख नजदीक आ रही है।
इसी बीच अब करण ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बाद अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म को लेकर खुलासा कर दिया है।
इसके साथ ही निर्माता-निर्देशक ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'संगम' बनाने पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।
काम
जल्द अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे करण
दरअसल, करण इंस्टाग्राम पर लाइव आकर प्रशंसकों के सवालों के जवाब दे रहे थे। 15 मिनट के लाइव सेशन में एक प्रशंसक ने करण से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के बीच 7 साल के अंतर पर सवाल किया।
इस पर निर्देशक ने बताया कि उन्होंने अब अपनी अलगी फिल्म की तैयारी कर ली, लेकिन अभी इसकी कास्ट फाइनल नहीं हुई है। उन्हें उम्मीद है कि इस साल इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
तैयारी
फिल्म की पटकथा पूरी कर चुके हैं करण
करण कहते हैं, "मैं जिस फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं उसकी पटकथा लगभग पूरी हो चुकी है। उसके पहले ड्राफ्ट को पूरा करने में बस एक हफ्ता लगेगा। मेरा खुद से और अपनी टीम से वादा है कि इस साल के अंत तक या उससे थोड़ा पहले ही सेट पर पहुंच जाऊंगा।"
करण का कहना है कि जुलाई में 'रॉकी और रानी...' को 1 साल पूरा होगा और वह कुछ समय में ही अपनी अगली फिल्म शुरू कर देंगे।
बयान
'संगम' के सवाल पर करण ने कही प्रेम कहानी न बनाने की बात
एक प्रशंसक ने करण से रणवीर और दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म 'संगम' के रीमेक के बारे में पूछा।
इस पर उन्होंने कहा, "मैं कोई प्रेम कहानी नहीं बना रहा हूं। मुझे लगता है कि प्रेम कहानी जैसे फिल्मों को थोड़ा विराम देने की जरूरत है, लेकिन मैं जो फिल्म लिख रहा हूं उसमें प्यार होगा।"
करण का कहना है कि प्यार और संगीत ऐसी चीजें हैं, जिनके बिना उनकी फिल्में अधूरी हैं और ये हमेशा उनका हिस्सा रहेंगे।
आगामी फिल्में
सितारों की आने वाली हैं ये फिल्में
करण 8 मार्च को वेब सीरीज 'शो टाइम' लेकर आ रहे हैं तो फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ऐलान हो गया है।
इसके बाद 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत 'योद्धा' रिलीज होगी, वहीं 21 मार्च को फिल्म 'ऐ वतन मेरी वतन' आएगी।
19 अप्रैल को फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज होगी तो 'किल' और 'जिगरा' भी कतार में हैं।
इसके अलावा रणवीर और दीपिका 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे।
पोल