सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में हैं।
पिछली बार उन्हें निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था और अब सिद्धार्थ 'योद्धा' बनकर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।
फिल्म से उनकी झलक पहले भी सामने आ चुकी थी, वहीं इसकी रिलीज तारीख का ऐलान भी हो चुका था।
अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जो सिद्धार्थ के प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
पोस्टर
अनोखे अंदाज में जारी किया पोस्टर
फिल्म के नए पोस्टर में 'योद्धा' आसमान में उड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, पहली बार किसी हिंदी फिल्म का पोस्टर जमीन से 13 हजार फीट ऊंचाई पर लॉन्च किया गया है। 19 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज होगा।
फिल्म में एक अलग ही स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा।
'योद्धा' का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है तो करण जौहर इसके निर्माता है। इसमें दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
Is it a bird? Is it a plane? Nah...it’s our YODHA!✈
— Dharma Productions (@DharmaMovies) February 15, 2024
Soaring in the sky above, we are ready as ever to land with the #YodhaTeaser out on Feb 19. See you then!#Yodha in cinemas March 15.#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra @DishPatani #RaashiiKhanna… pic.twitter.com/2qqiAADKlS
कहानी
सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म
इस फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट के रूप में नजर आ सकते हैं।
यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। करण ने नवंबर, 2021 में अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था। फिल्म में सिद्धार्थ का फर्स्ट लुक दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
पहले इस फिल्म से शाहिद कपूर जुड़ने वाले थे, लेकिन उनसे बात नहीं बन पाई।
बदलाव
कई बार बदली जा चुकी फिल्म की रिलीज तारीख
फिल्म की रिलीज में अब तक कई बार बदलाव किया जा चुका है। सबसे पहले यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को पर्दे पर आने वाली थी। उसके बाद 7 जुलाई, 2023 की तारीख तय हुई।
फिर 15 सितंबर, 2023 में फिल्म रिलीज करने का ऐलान हुआ। उसके बाद घोषणा हुई कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
फिर 27 अक्टूबर और पिछली बार करण ने बताया कि उनकी यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को रिलीज हो रही है।
शुरुआत
करण ने ही सिद्धार्थ को कराए थे बॉलीवुड के दर्शन
बता दें कि सिद्धार्थ को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले करण ही हैं। उन्होंने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अभिनय की दुनिया में आगाज किया था। यह फिल्म 2012 में दर्शकों के बीच आई थी।
इसके बाद दोनों ने 'हंसी तो फंसी', 'बार बार देखो' और 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्मों में काम किया।
करण और सिद्धार्थ पिछले साल फिल्म 'शेरशाह' के लिए साथ आए थे, जो दर्शकों के साथ समीक्षकों की कसौटी पर भी खरी उतरी।