
करण जौहर ने 'इंडियन आइडल 12' की अरुणिता कांजीलाल को दिया फिल्म में गाने का ऑफर
क्या है खबर?
गायिकी पर आधारित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस शो में कई प्रतिभागियों ने अपनी गायिकी से प्रशंसकों को प्रभावित किया है।
इस वीकेंड के 'इंडियन आइडल 12' के सेमीफाइनल एपिसोड में मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर खास मेहमान के रूप में दिखेंगे।
करण शो की प्रतिभागी अरुणिता कांजीलाल की सुरीली आवाज से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म में उन्हें एक गाने का ऑफर दे दिया है।
प्रोमो वीडियो
सोनी ने शेयर किया आगामी एपिसोड का प्रोमो
'इंडियन आइडल 12' के आगामी एपिसोड में खासतौर पर प्रतिभागी करण की फिल्मों के गानों पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।
सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आगामी एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अरुणिता अपना परफॉर्मेंस देती हुई दिखी हैं।
करण अरुणिता की आवाज के इस तरह कायल हो जाते हैं कि उनका गाना सुनने के बाद वह उन्हें तुरंत धर्मा परिवार में शामिल होने का न्योता दे देते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अरुणिता को लेकर करण ने क्या कहा
#IdolArunita ki meethi aawaz ne jeet liya #KaranJohar ka dil! Dekhna mat bhooliyega #KaranJoharSpecial #IndianIdol2020 kal raat 9:30 baje, sirf Sony par!#AdityaNarayan #HimeshReshammiya @fremantle_india @The_AnuMalik @SonuKakkar @karanjohar @ArunitaKanjilal pic.twitter.com/rZKai6eqF4
— sonytv (@SonyTV) August 6, 2021
बयान
मैं आपसे एक खूबसूरत गाना गवाना चाहता हूं- करण
करण ने अरुणिता का परफॉर्मेंस देखने के बाद कहा, "मैं आपको तहे दिल से बताना चाहता हूं कि मैं धर्मा परिवार में आपका स्वागत करना चाहता हूं। मैं अपनी तरफ से एक छोटा सा नोट देना चाहता हूं। मैंने इसे दिल से लिखा है। इस साल मैं आपसे एक खूबसूरत गाना गवाना चाहता हूं और मुझे आशा है कि यह गाना आपकी योग्यता के काबिल होगा।"
इस ऑफर के मिलने के बाद अरुणिता की खुशी का ठिकाना नहीं था।
प्रतिक्रिया
करण ने अरुणिता को कहा 'सुरो की रानी'
करण ने कहा कि वह अरुणिता के प्रशंसक हो गए हैं। उन्होंने 'इंडियन आइडल 12' के स्टेज पर अरुणिता की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने अरुणिता को कहा, "बेटा आपसे मैं यह कहना चाहूंगा कि लता मंगेशकर जी सुरो की महारानी हैं, पर आप सुरो की रानी हैं। आज मैं एक और सिंगर का फैन बन चुका हूं, जिसका नाम है अरुणिता।"
इस मौके पर अन्य जजों ने भी अरुणिता के प्रदर्शन को सराहा है।
जानकारी
15 अगस्त को होगा 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले
'इंडियन आइडल 12' का फिनाले 15 अगस्त को होने वाला है। अरुणिता के अलावा अन्य फाइनलिस्ट में पवनदीप राजन, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और निहाल टौरो का नाम शामिल है।
इस शो में हिमेश रेशमिया और अनु मलिक जज के रूप में दिखे हैं।
इससे पहले हिमेश ने म्यूजिक एल्बम 'हिमेश के दिल से' में इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट को लॉन्च करने का वादा किया था। सवाई हाल में 'इंडियन आइडल 12' से बाहर हुए हैं।