Page Loader
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' हुआ रिलीज 
'रॉनी और रानी की प्रेम कहानी' का नया गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' हुआ रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dharmamovies)

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' हुआ रिलीज 

Jul 24, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर मौजूदा वक्त में अपने आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वो लगभग 7 साल के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन की दुनिया में लौट रहे हैं। अब निर्माताओं ने सोमवार को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' जारी कर दिया है, जिसमें रॉकी (रणवीर) अपनी रानी (आलिया) के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानीे

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया पहली बार पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रणवीर एक मिठाई बनाने वाले की भूमिका निभा रहे हैं।