2019 में श्रीदेवी की छोटी बेटी करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, करण जौहर करेंगे लॉन्च
क्या है खबर?
आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर तक करण जौहर ने बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है।
काफी समय से खबरें सामने आ रहीं हैं कि वे अपने दोस्त शाहरुख की बेटी सुहाना को जल्द ही लॉन्च करेंगे। लेकिन अब करण ने खुद बताया है कि वो अगले साल किसको लॉन्च करेंगे।
करण ने नेेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' में इस बात का खुलासा किया वो खुशी कपूर को लॉन्च कर सकते हैं।
खुशी कपूर
ज़ावेद ज़ाफरी के बेटे मिज़ान का भी लिया नाम
नेेहा ने अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' में जब करण से पूछा कि अगले साल कौन से स्टार किड्स को वो बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं तो करण ने जवाब में ज़ावेद ज़ाफरी के बेटे मिज़ान का नाम लिया और साथ ही खुशी कपूर का भी जिक्र किया।
करण जौहर ने आगे कहा कि, 'मिज़ान शानदार दिखेंगे, उनमें बिग स्टार होने और एक बेहतरीन डांसर होने की काबिलियत है और शायद खुशी, वो बेहद खूबसूरत और प्यारी है।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
बहन खुशी के साथ जाह्नवी
जाह्नवी कपूर
'तख्त' में होंगी जाह्नवी
खबरों के मुताबिक, मिज़ान को संजय लीला भंसाली अपने प्रोजेक्ट से लॉन्च करेंगे।
उन्होंने मिज़ान को साइन कर लिया है। लेकिन खुशी कपूर किस फिल्म से लॉन्च होने वाली है, इस पर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
खुशी की बहन जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' को करण ने ही प्रोड्यूस किया था। जाह्नवी करण के अगले प्रोजेक्ट 'तख्त'' में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा, करीना, अनिल, आलिया, रणवीर भी होंगे।