Page Loader
करण जौहर की मल्टीस्टारर 'कलंक' ने बनाया साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड

करण जौहर की मल्टीस्टारर 'कलंक' ने बनाया साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड

Apr 18, 2019
04:06 pm

क्या है खबर?

करण जौहर की नई बड़े बजट की फिल्म 'कलंक' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म के छह कलाकारों को बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्द कलाकारों में माना जाता है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और इसे कल यानी बुधवार को रिलीज़ किया गया। अब तक ऐसा लग रहा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। आज हम आपको बताएँगे कि इस फिल्म ने अपने पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

कमाई

'केसरी' और 'गली बॉय' को 'कलंक' ने छोड़ा पीछे

'कलंक' को महावीर जयंती के अवसर पर रिलीज़ किया गया और यह साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। तरण आदर्श के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 21.6 करोड़ रूपये रहा। इस फिल्म से आगामी शुक्रवार ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है। 'कलंक' को देशभर में लगभग 4,000 और दुनियाभर में 5,300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया। इसने बड़ी ओपनिंग के मामले में 'केसरी' और 'गली बॉय' को भी पीछे छोड़ दिया है।

ट्विटर पोस्ट

तरण आदर्श का ट्वीट

कहानी

1940 के दशक पर आधारित पीरियड ड्रामा फिल्म है 'कलंक'

कलंक में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह भारत के विभाजन के समय की एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म रूप (आलिया) के जीवन के बारे में बताती है। रूप की शादी राजशाही परिवार के देव (आदित्य रॉय कपूर) से हो जाती है, जो बाद में एक लोहार जफ़र (वरुण धवन) के प्यार में पड़ जाती है।

रिव्यू

कमाई के बाद भी 'कलंक' का रिव्यू ख़राब

'कलंक' से बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है। हालाँकि, फिल्म के लिए ज्यादातर रिव्यू नकारात्मक ही हैं। तरण आदर्श ने फिल्म को 'निराशाजनक' बताया है और कहा, 'यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरती है।' फिल्म के बारे में हफपोस्ट का रिव्यू भी ज्यादा अच्छा नहीं है। वहीं NDTV ने फिल्म को 'निषिद्ध प्रेम की तांत्रिक कथा' कहा है। निचे देखिये ट्विटर पर कलंक के बारे में लोगों का क्या कहना है।

ट्विटर पोस्ट

'कलंक' फिल्म का शीर्षक ही है उसका रिव्यु

ट्विटर पोस्ट

'कलंक' की पटकथा है घटिया