
'कॉल मी बे': अनन्या पांडे को दूसरी बार लॉन्च करने को तैयार करण जौहर, वीडियो देखिए
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे को बॉलीवुड में लॉन्च करने के बाद करण जौहर अब उन्हें OTT की दुनिया से रूबरू कराएंगे। वह जल्द वेब सीरीज 'कॉल मी बे' के जरिए OTT पर अपना डेब्यू करने वाली हैं।
करण ने अनन्या के OTT डेब्यू का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अनन्या और करण बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके बाद 'कॉल मी बे' की एक झलक भी देखने को मिलती है।
कॉल मी बे
कब और कहां रिलीज होगी 'कॉल मी बे'?
'कॉल मी बे' का निर्देशन कोलिन डी कुन्हा ने किया है, वहीं करण इस सीरीज के निर्माता हैं। इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने मिलकर सीरीज की कहानी लिखी है।
इसमें अनन्या के अलावा वीर दास, वरुण सूद, विहान समत, मिनी माथुर, गुरफतेह पीरजादा, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मुस्कान जाफरी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
'कॉल मी बे' का प्रीमियर 6 सितंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Coordinates of Bae's new destination: [Prime, Video] 😉💙#CallMeBaeOnPrime, Sept 6#KaranJohar @apoorvamehta18 @somenmishra0 @ananyapandayy @thevirdas @gurfatehpirzada @VSood12 @VihaanSamat @MuskkaanJaferi #NiharikaLyraDutt @minimathur @LisaMishraMusic@collinDcunha… pic.twitter.com/huUh4Hopuy
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 14, 2024