करण जौहर और आदित्य चोपड़ा अब मुझे कास्ट नहीं करते- अनुपम खेर
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्मों की दुनिया में अपनी अमिट पहचान बनाई है। चाहे कॉमेडी हो या फिर कोई गंभीर किरदार, उनका अंदाज दर्शकों को रास आता है।
कई हिट फिल्में दे चुके अनुपम ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अब करण जौहर और आदित्य चोपड़ा उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं करते हैं।
रिपोर्ट
खुद को मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं मानते अनुपम
टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में अनुपम ने बताया कि वह मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हैं।
67 वर्षीय अनुपम ने कहा, "मैं आज भारत में मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं। मैं करण की फिल्म नहीं कर रहा, मैं साजिद नाडियाडवाला की कोई फिल्म नहीं कर रहा, मैं आदित्य की कोई फिल्म नहीं कर रहा, क्योंकि ऑफर ही नहीं मिले हैं। अब वे मुझे कास्ट नहीं कर रहे हैं, तो मुझे नया रास्ता मिल गया है।"
प्रतिक्रिया
"फिल्में मिलनी बंद हो गई, तो तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया"
अनुपम का कहना है कि वह कभी इन लोगों के चहेते थे।
इसको लेकर उन्होंने बताया, "मैं इन सभी लोगों का चहेता था। मैंने सबकी फिल्में की हैं।"
उन्होंने बताया कि जब उन्हें इन प्रोड्यूसर्स से फिल्में मिलनी बंद हो गई, तो उन्होंने 'कनेक्ट' नाम की एक तमिल फिल्म में काम किया।
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने 'टाइगर नागेश्वर राव' नामक एक तेलुगु फिल्म में भी अभिनय किया। फिर सूरज बड़जात्या की 'उंचाई' के साथ वह जुड़ गए।
बयान
दुख होता है कि ये प्रोड्यूसर्स अब मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते- अनुपम
अनुपम ने कहा कि दुख होता है कि ये प्रोड्यूसर्स अब उन्हें अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं।
उन्होंने कहा, "मेर यार-दोस्त जो इतने करीब थे एक जमाने में, मुझे अब लेते नहीं हैं फिल्मों में, तो मैं अब क्या करूं। बेशक मुझे तकलीफ होती है। दुख होता है कि क्यों नहीं लेते हैं? मैं तो इनकी सब फिल्मों में काम करता था। कभी-कभी जब एक दरवाजा बंद हो जाता है, तो कई खिड़कियां और दरवाजे खुल जाते हैं।"
सफलता
'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अनुपम की 'कार्तिकेय 2' भी हुई ब्लॉकबस्टर
'कार्तिकेय 2' एक मिस्ट्री ऐडवेंचर फिल्म है। फिल्म में अनुपम के साथ निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में हैं। यह 2014 में आई 'कार्तिकेय' का सीक्वल है।
हाल ही में अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, 'मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब मेरी 'कार्तिकेय 2' भी ब्लॉकबस्टर है।'
अनुपम इस साल मार्च में रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' में अपने प्रदर्शन से छा गए थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।