कपिल ने शुरू की 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग, पहले मेहमान बनेंगे अक्षय
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा लोकप्रियता के मामले में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को टक्कर देते हैं। उनका कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' काफी समय से दर्शकों को गुदगुदाता आ रहा है। पिछले कुछ समय से इस शो का प्रसारण बंद है। वह जल्द इस शो के जरिए फिर से टीवी पर वापसी करेंगे। अब आज कपिल ने इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है। खबरों की मानें तो शो के पहले मेहमान अभिनेता अक्षय कुमार बनेंगे।
अक्षय के साथ शो की टीम ने मुंबई में शुरू की शूटिंग
पिंकविला के अनुसार, कपिल ने अपने शो की शूटिंग आज मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में शुरू कर दी है। सूत्र ने बताया, "कुछ दिनों पहले ही कपिल और उनकी टीम ने 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन की तैयारी और रिहर्सल शुरू कर दी थी। वे आज अक्षय के साथ शूटिंग कर रहे हैं, जो शो में अपनी आगामी फिल्म 'कठपुतली' का प्रचार करने आ रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता भी शूटिंग का हिस्सा होंगी।"
अक्षय की 'कठपुतली' 2 सितंबर को हॉटस्टार पर आएगी
अक्षय की 'कठपुतली' 2 सितंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसे पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के निर्देशन का काम रंजीत एम तिवारी ने संभाला है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में अक्षय पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे।
नए सीजन में नहीं दिखेंगे कृष्णा अभिषेक
'द कपिल शर्मा शो' की टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। कृष्णा अभिषेक को एग्रीमेंट के मुद्दों का हवाला देते हुए नए सीजन से बाहर कर दिया गया है। कॉमेडियन भारती सिंह भी सक्रिय रूप से नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह हाल में मां बनी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शो सोनी टीवी पर अपने पुराने समय पर ही प्रसारित होगा। शो में नए कलाकारों को शामिल करने की भी चर्चा है।
'द कपिल शर्मा शो' के बारे में जानिए
'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। शो में हर हफ्ते जाने-माने सितारे मेहमान बनकर आते हैं और खूब मनोरंजन होता है। इस शो ने कीकू शीरदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह और भारती सिंह जैसे कलाकारों की किस्मत चमका दी। शो के पहले सीजन का प्रीमियर 23 अप्रैल, 2016 को हुआ था। IMDb पर इस शो को 7.3 रेटिंग मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अपने हुनर के दम पर आज कपिल घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। कभी आर्थिक तंगी झेल चुके कपिल 2016 में फोर्ब्स के सबसे अमीर 100 लोगों की सूची में 11वें स्थान पर रहे और 2017 में उन्होंने 18वें स्थान पर जगह बनाई।