
अक्षय कुमार ने की 'कठपुतली' की घोषणा, 2 सितंबर को हॉटस्टार पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के व्यस्त अभिनेताओं में शामिल हैं। एक के बाद एक उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में रहती हैं।
अब उन्होंने अपनी नई फिल्म 'कठपुतली' की घोषणा कर दी है, जो 2 सितंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
इस फिल्म से अक्षय का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है। इसे पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। फिल्म के निर्देशन का काम रंजीत एम तिवारी ने संभाला है।
घोषणा
अक्षय ने टीजर शेयर करते हुए की फिल्म की घोषणा
अक्षय ने ट्विटर पर इस फिल्म का ऐलान किया है।
उन्होंने इसका टीजर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'ये खेल पावर का नहीं, दिमाग का है। और इस माइंड गेम में आप और मैं सभी कठपुतली हैं। फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर आएगी। इसका ट्रेलर कल जारी किया जाएगा।'
जैसे ही सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा हुई, फैंस की तरफ से अभिनेता को बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं।
किरदार
पुलिस वाले की भूमिका में फिर नजर आएंगे अक्षय
35 सेकेंड के टीजर में अक्षय पुलिस की वर्दी में दिखे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि फिल्म में अक्षय एक बार फिर पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे।
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह भी दिखने वाली हैं। सरगुन मेहता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म को जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्दारा प्रोड्यूस किया जाएगा। असीम अरोरा ने इसका लेखन किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का टीजर
Yeh khel power ka nahi, mind ka hai.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2022
Aur is mind game mein aap aur main…sab #Cuttputlli hain.
Dropping on @DisneyPlusHS, 2nd September. Trailer out tomorrow@vashubhagnani @Rakulpreet @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms #CuttputlliOnHotstar pic.twitter.com/l9uyi2Pp7Z
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'कठपुतली' से पहले अक्षय आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखे थे। यह कॉप ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पैसा वसूल साबित हुई थी। फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में आई थी।
ऑरिजनल फिल्म
तमिल फिल्म 'रत्सासन' की हिंदी रीमेक है 'कठपुतली'
'कठपुतली' तमिल क्लासिक फिल्म 'रत्सासन' की हिंदी रीमेक होगी। 'रत्सासन' 2018 में रिलीज हुई थी।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे फिल्म का अहम पात्र अरुण फिल्म निर्माता बनने के सपने को छोड़ देता है और अपने पिता की मृत्यु के बाद एक पुलिस अधिकारी की नौकरी करता है।
वह एक साइको किलर को ट्रैक करने की कोशिश करता है, जो छात्राओं को निशाना बनाता है।
इसमें अमला पॉल, अम्मू अभिरामी और काली वेंकट नजर आए थे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय
अक्षय हाल में 'रक्षा बंधन' में भूमि पेडनेकर के साथ दिखे हैं।
वह साउथ फिल्म 'रक्षासुडू' की हिंदी रीमेक और सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' की हिंदी रीमेक का हिस्सा हैं।
फिल्म 'राम सेतु' में भी अक्षय मुख्य भूमिका में हैं। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी।
'ओह माय गॉड 2', 'सेल्फी' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी कमर्शियल फिल्में भी उनके खाते से जुड़ी हैं।