
नंदिता दास की फिल्म से बड़े पर्दे पर लौटेंगे कपिल शर्मा, निभाएंगे यह किरदार
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा अब एक बार फिर एक्टिंग जगत में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की फिल्म से रुपहले पर्दे पर अपनी वापसी करने वाले हैं।
नंदिता और कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद प्रशंसक फूले नहीं समा रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
भूमिका
फिल्म में फूड डिलिवरी राइडर का किरदार निभाएंगे कपिल
इस फिल्म में कपिल शर्मा पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे। वह एक फूड डिलिवरी राइडर के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में शहाना गोस्वामी, कपिल की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। इस महीने के अंत में भुवनेश्वर, ओडिशा में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।
नंदिता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स साल का सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। कपिल के साथ शहाना इस फिल्म से जुड़ेंगी। आपका आशीर्वाद चाहिए।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नंदिता का पोस्ट
✅ 🍽️ Your Order is Placed 📦 🛵
— Nandita Das (@nanditadas) February 17, 2022
Applause Entertainment Nandita Das Initiatives are thrilled to present the most exciting collaboration of the year. pic.twitter.com/pIfkg4KJDr
उत्साह
कपिल ने फिल्म से जुड़कर जताई खुशी
कपिल ने कहा, "मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं, इसलिए नहीं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता की फिल्म का हीरो हूं, जिन्हें मैंने एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है।"
उन्होंने कहा, "नंदिता का चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा नजरिया है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरा एक नया अवतार देखने को मिलेगा। मैं खुश हूं कि इसमें कुछ नया करने का मौका मिला है।"
बयान
कपिल के बारे में नंदिता ने कही ये बात
नंदिता कहती हैं, "फिल्म में वही दिखाने की कोशिश की गई है कि आम लोगों की नजरों में क्या छिपा है? एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आ गए।"
उन्होंने कहा, "मैंने उनका शो नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से आम आदमी को रीप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी। भले ही वह इनमें से एक नहीं हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह अपनी बेबाकी से सभी को हैरान कर देंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नंदिता ने अपने करियर में 10 भाषाओं की लगभग 40 से अधिक फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के अलावा नंदिता दास निर्देशन के क्षेत्र में भी एक बड़ा नाम हैं। उनके निर्देशन में बनी बायोपिक 'मंटो' को कई फिल्म समारोहों में सराहा गया था।
आगाज
कपिल शर्मा ने इस फिल्म से रखा एक्टिंग जगत में कदम
कपिल के करियर की बात करें तो वह फुल फॉर्म में दिख रहे हैं। 'द कपिल शर्मा' शो के अलावा वह नेटफ्लिक्स पर शो 'आई एम नॉट डन यट' लेकर आए। अब उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है।
इससे पहले कपिल दो फिल्मों में बतौर लीड एक्टर दिखे थे। 'किस किस को प्यार करूं' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था।
इसके बाद कपिल को 'फिरंगी' और 'इट्स माय लाइफ' जैसी फिल्मों में भी देखा गया।