एटली के लुक्स का मजाक उड़ाने वाले दावों पर कपिल ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब
निर्देशक एटली और अभिनेता वरुण धवन हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे, जहां कपिल ने मजाकिया अंदाज में एटली के पर कटाक्ष किया, जिसके कारण कॉमेडियन को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब कपिल ने एटली का मजाक उड़ाने वाले दावों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक एक्स यूजर का जवाब देते हुए यह प्रतिक्रिया दी है। आइए बताते हैं कपिल ने क्या कहा।
कपिल ने पूछा था ये सवाल
दरअसल, अपने शो में कपिल ने हंसते हुए एटली से पूछा था, "आप इतने यंग हैं और इतने बड़े निर्माता-निर्देशक बन चुके हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी से मिलने गए हों और उन्होंने पूछा हो एटली कहां हैं?" एटली ने कहा, "मैं मुरुगदास सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की। उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान नहीं दिया। लोगों कि लुक से नहीं, बल्कि दिल से जज करना चाहिए।"
सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं- कपिल
एक यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'कपिल शर्मा ने एटली के लुक्स का अपमान किया? एटली ने बॉस की तरह जवाब दिया: लोगों को उसके दिल से जज करें।' कपिल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'प्रिय महोदय, क्या आप कृप्या मुझे समझा सकते हैं कि मैंने लुक्स के बारे में कब और कहां बात की? सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं। धन्यवाद। (दोस्तों, खुद देखें और फैसला करें, भेड़ की तरह किसी के ट्वीट को फॉलो न करें)।'