कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके जरिए वह सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में कपिल के साथ शाहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं। अब सोमवार को निर्माताओं ने फिल्म के 2 नए पोस्टर जारी किए है, जिसमें कपिल और शाहाना की झलक देखने को मिल रही है। यह फिल्म 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
1 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर 1 मार्च, 2023 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी एक फ्लोर मैनेजर के जीवन पर आधारित है, जिसकी कोरोना महामारी के दौरान नौकरी चली जाती है। आर्थिक मजबूरी के कारण उसे डिलीवरी बॉय के रूप में काम करना पड़ता है। फिल्म 'ज्विगाटो' नंदिता दास द्वारा निर्देशित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इस फिल्म को सितंबर 2022 में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी प्रदर्शित किया गया था।