Page Loader
कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' का 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरला में होगा प्रीमियर
कपिल शर्मा की फिल्म का इस फेस्टिवल में होगा प्रीमियर (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)

कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' का 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरला में होगा प्रीमियर

Dec 08, 2022
02:38 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' में एक डिलीवरी बॉय की भूमिका में दिखाई देंगे। नदिंता दास ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। अब कपिल की इस फिल्म का प्रीमियर 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरला में होने वाला है। फिल्म को फेस्टिवल के कैलिडोस्कोप सेक्शन में ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है। इस प्रतिष्ठित समारोह में इस फिल्म की स्क्रीनिंग 10 और 13 दिसंबर को होगी।

स्क्रीनिंग

कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों में हो चुकी है फिल्म की स्क्रीनिंग

इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों में फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म की कहानी एक फ्लोर मैनेजर के जीवन पर आधारित है, जिसकी कोरोना महामारी के दौरान नौकरी चली जाती है। फिर आर्थिक मजबूरी के कारण उसे डिलीवरी बॉय के रूप में काम करना पड़ता है। इस फिल्म में कपिल के साथ अभिनेत्री शाहना गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी