
बॉक्स ऑफिस: कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' औंधे मुंह गिरी, अब तक किया महज इतना कारोबार
क्या है खबर?
कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' बीते शुक्रवार (17 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
नंदिता दास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दर्शकों को कपिल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। हालांकि, 'ज्विगाटो' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'ज्विगाटो' ने रविवार को महज 75 लाख रुपय का कारोबार किया है।
ऐसे में इस फिल्म की कुल कमाई 1.80 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म
कपिल के अभिनय ने जीता दिल
'ज्विगाटो' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 43 लाख रुपये का कारोबार किया था, वहीं शनिवार को यह फिल्म 62 लाख रुपये ही समेट पाई।
फिल्म में शहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं।
'ज्विगाटो' में कपिल ने कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद डिलीवरी बॉय के संघर्षों को पर्दे पर दिखाया है।
भले ही बॉक्स ऑफिस पर कपिल की फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है, लेकिन उनके अभिनय को सराहा जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म की कुल कमाई
#Exclusive: Kapil Sharma Starrer Zwigato Collects Disastrous 1.80 Cr Nett Over Weekend With Only Slim Growth Post Poor Day 1 !
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 19, 2023
Link: https://t.co/4x316La9iv#KapilSharma #Zwigato #BoxOffice pic.twitter.com/CWC9nYFhwf