LOADING...
कपिल शर्मा की पिछली 5 फिल्मों का सफर, एक ने सीधे ऑस्कर में बनाई जगह
कपिल शर्मा की पिछली 5 फिल्मों का हाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kapilsharma)

कपिल शर्मा की पिछली 5 फिल्मों का सफर, एक ने सीधे ऑस्कर में बनाई जगह

Dec 13, 2025
02:19 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के साथ ही एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि बॉक्स ऑफिस पर कपिल का जादू कितना चलेगा। हालांकि, पहले दिन तो फिल्म ने कोई कमाल नहीं दिखाया। इससे पहले कपिल की पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस सफर मिला-जुला रहा है। आइए जानते हैं उनकी पिछली फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा।

#1

'क्रू'

कपिल को पिछली बार फिल्म 'क्रू' में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने तब्बू के पति की भूमिका निभाई थी। भले ही उनकी मेहमान भूमिका रही हो, लेकिन वो कम स्क्रीन टाइम में भी याद रह जाते हैं। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म 3 महिला किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन लीड रोल में नजर आई थीं। 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 157 करोड़ रुपये कमाए थे।

#2

'ज्विगाटो'

कपिल ने फिल्म 'ज्विगाटो' में अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया था। दर्शकों और समीक्षकों से तारीफें पाने के बाद 'ज्विगाटो' ने अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस यानी ऑस्कर की लाइब्रेरी में भी अपनी जगह बनाई। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इसकी कहानी और कपिल के किरदार की चारों ओर खूब सराहना हुई। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

Advertisement

#3

'इट्स माय लाइफ'

कपिल की इस फिल्म को रिलीज होने में 13 साल का वक्त लग गया। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2007 में ये फिल्म बनी और साल 2020 में ये टीवी पर रिलीज की गई। फिल्म को ठीक-ठाक प्रतिकिया मिली। ये फिल्म कपिल की पहली फिल्म है। उनके 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का दूसरा सीजन जीतने के बाद उन्हें इस फिल्म में रोल मिला था। जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर ये फिल्म मौजूद है।

Advertisement

#4 और #5

'फिरंगी' और 'किस किस को प्यार करूं'

साल 2017 में कपिल फिल्म 'फिरंगी' लेकर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी से हटकर एक मासूम, भावुक और गंभीर किरदार निभाया। हालांकि, दर्शकों को उनका ये रूप पसंद नहीं आया। कपिल इस फिल्म के निर्माता भी थे। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बस 10 करोड़ जुटा पाई थी। उधर साल 2015 में आई कपिल की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' का बजट 16 करोड़ रुपये था और इसने 71 करोड़ रुपये कमाए थे।

Advertisement