
कपिल शर्मा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, इस मामले दर्ज करवाएंगे बयान
क्या है खबर?
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जहां एक ओर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना बखूबी जानते हैं, वहीं विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है। अब एक बार फिर से वह नई मुसीबत में फंसे दिख रहे हैं।
दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच ने आज कपिल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। कपिल को कार डिजाइन दिलीप छाबड़िया द्वारा की गई कारों की धोखाधड़ी के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।
जानकारी
कपिल ने दर्ज करवाई शिकायत
बता दें कि मुंबई पुलिस ने बताया है कि कपिल ने खुद कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी का करने की शिकायत दर्ज करवाई है। अब उन्हें केवल गवाह के तौर पर बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है।
मामला
दिलीप के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पहले मुंबई पुलिस ने फेक रजिस्टर्ड कारों को जब्त किया था। जिसमें एक कार कपिल की भी है।
इसके बाद 29 दिसंबर की शाम को DC डिजाइनर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक दिलीप छाबड़िया को क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने गिरफ्तार किया था।
दिलीप पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है। उनके खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
परिचय
जानिए कौन है दिलीप छाबड़िया
दिलीप छाबड़िया का नाम भारत के कुछ जाने माने कार डिजाइनर्स में शुमार है। उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान तक की कारों को डिजाइनर किया है।
इसके अलावा उन्हें सेलिब्रिटीज की आलिशान वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए भी जाना जाता है।
वहीं, कपिल शर्मा भी इस समज जिस वैनिटी वैन की इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी दिलीप द्वारा डिजाइन की गई है।
वर्क फ्रंट
जल्द ही डिजिटल डेब्यू करेंगे कपिल
कपिल शर्मा की बात करें तो इस समय उन्हें सोनी टीवी के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' में देखा जा रहा है। इसके अलावा वह सोनी याय के भी एक शो में बच्चों का मनोरंजन करते दिख रहे हैं।
इसके बाद जल्द ही कपिल डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। हालांकि, यह प्रोजेक्ट क्या है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है।