क्या फिर से साथ दिखेंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर? इसलिए जगी फैंस की उम्मीद
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। दोनों कलाकारों ने प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया है। बाद के दिनों में दोनों का मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया। हाल ही में कपिल के जन्मदिन पर सुनील ने उन्हें बधाई दी है, जिसका जवाब कपिल ने भी गर्मजोशी से दिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों फिर से साथ नजर आ सकते हैं।
सुनील ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कपिल के लिए बधाई संदेश
सुनील ने अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्ट में कपिल को जन्मदिन के मौके पर बधाई संदेश भेजे हैं। सुनील ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'कपिल शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और प्यार। खुश रहें और स्वस्थ रहें पाजी।' इन दोनों कलाकारों के रिश्तों में कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है। इस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद फैंस आश्चर्यचकित थे। सुनील के बधाई संदेश के जवाब में कपिल ने कहा, 'धन्यवाद पाजी। आई लव यू।'
यहां देखिए सुनील का ट्विटर पोस्ट
'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में दिख सकते हैं दोनों कलाकार!
दोनों के बीच प्यार भरा संवाद देखने के बाद फैंस के बीच गॉशिप होने लगी है कि ये दोनों 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में एक साथ नजर आ सकते हैं। हाल में टीवी कलाकार कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कपिल का कॉमेडी शो मई में फिर से शुरू हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा था कि शो में कुछ बदलाव और प्रशंसकों को सरप्राइज देखने को मिल सकता है।
कपिल और सुनील की 2017 में एक फ्लाइट में हुई थी नोकझोंक
सुनील और कपिल को शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में एक साथ देखा गया था। सुनील को इस शो में डॉक्टर गुलाटी के किरदार से विशेष ख्याति मिल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल और सुनील की 2017 में एक फ्लाइट में नोकझोंक हो गई थी।इसके बाद सुनील ने कपिल के शो को छोड़ दिया था। इसके बाद से ही सुनील अपने सोलो करियर पर ध्यान दे रहे हैं। हाल में उन्हें वेब सीरीज 'तांडव' में देखा गया है।
पिता बनने के दरमियान कपिल ने 'द कपिल शर्मा' शो से लिया था ब्रेक
दूसरी बार पिता बनने के दरमियान कपिल ने 'द कपिल शर्मा' शो से ब्रेक ले लिया था। अब कुछ नए कलाकारों के साथ कपिल छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। एक फरवरी को कपिल बेबी ब्वॉय के पिता बने थे। रविवार को कपिल ने ट्विटर पर खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम त्रिशान रखा है। कपिल की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनायरा है। अनायरा का जन्म दिसंबर, 2019 में हुआ था।