
नीति मोहन की गुजारिश पर कपिल शर्मा ने बताया अपने बेटे का नाम
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों बेहद खुश हैं और हों भी क्यों ना, वह अपने परिवार के साथ अच्छा-खासा वक्त जो बिता रहे हैं।
कपिल के दूसरी बार पापा बनने के बाद से ही प्रशंसक उनके दूसरे बच्चे का नाम जानने को बेताब थे और अब आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर सिंगर नीति मोहन की गुजारिश के बाद कपिल ने यह खुलासा किया है।
आइए जानते हैं उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा।
पोस्ट
नीति ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कपिल से पूछ डाला बच्चे का नाम
दरअसल, हाल ही में कपिल के जन्मदिन पर उन्हें टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों ने बधाई संदेश भेजे।
सिंगर नीति मोहन ने कपिल को विश करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं कपिल पाजी। आपको और आपके पूरे परिवार को ढेर सारा प्यार। अब तो बेबी बॉय का नाम बता दो।'
नीति को जवाब देते हुए कपिल ने लिखा, 'शुक्रिया नीति, उम्मीद है कि तुम अपना पूरा ख्याल रख रही होंगी। हमने उसका नाम त्रिशान रखा है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कपिल और नीति का पोस्ट
Thank you neeti 🤗❤️ hope ur taking well care of urself 🤗 we named him trishaan 😍🥳🥳🥳 https://t.co/776HlHVm0f
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 4, 2021
घोषणा
इस साल 1 फरवरी को दूसरी बार पिता बने थे कपिल
बता दें कि इस साल 1 फरवरी को कपिल दूसरी बार पिता बने थे।
बेटे होने की खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करते हुए कपिल ने ट्वीट किया था, 'नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।'
मालूम हो कि कपिल की एक बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने अनायरा रखा है। अनायरा का जन्म दिसंबर, 2019 में हुआ था।
जानकारी
कपिल ने तीन साल पहले रचाई थी गिन्नी से शादी
कपिल दिसंबर, 2018 में अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।
उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत 2005 में जालंधर के HMV कॉलेज से हुई थी। यहां गिन्नी स्टूडेंट हुआ करती थीं और कपिल उस दौरान प्ले डायरेक्ट किया करते थे।
एक प्ले के ऑडिशन के लिए कपिल, गिन्नी के कॉलेज पहुंचे थे। यहीं से दोनों के
बीच मेलजोल बढ़ता चला गया और एक दिन कपिल ने गिन्नी के पिता से उनका हाथ मांग लिया।
वापसी
जल्द ही अपने शो के साथ छोटे पर्दे पर लौटेंगे कपिल
दूसरी बार पापा बनने के बाद कपिल ने 'द कपिल शर्मा' शो से ब्रेक ले लिया था। हालांकि, अब कुछ और नए कलाकारों के साथ कपिल छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं।
चर्चा थी कि उनका यह शो वेब पर आएगा पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने साफ कर दिया था कि कपिल का शो टीवी पर ही आएगा।
बड़े पर्दे पर कपिल को आखिरी बार पिछले साल अनीस बाज्मी की फिल्म 'इट्स माय लाइफ' में देखा गया था।
जानकारी
जानिए क्यों लोकप्रिय हैं नीति मोहन
नीति ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू जैसी कई भाषाओं के गाने गाए हैं। उन्हें 'इश्क वाला लव' के लिए आरडी बर्मन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद नीति को 'जिया रे' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नामित किया गया था।