'हमारी बहू सिल्क' की अभिनेत्री राखियां बनाकर बेचने पर मजबूर, एक साल से नहीं मिली फीस
लंबे समय से टीवी सीरियल 'हमारी बहू सिल्क' की स्टार कास्ट और मेकर्स के बीच विवाद चल रहा है। पिछले दिनों शो के कुछ कलाकार और क्रू मेबर्स ने अपनी वीडियोज जारी कर बताया था कि उन्हें उनकी फीस नहीं मिल रही। कई लोगों ने यहां तक कहा कि अगर वह कोई गलत कदम उठाते हैं तो उसके जिम्मेदार शो के मेकर्स होंगे। अब शो की अदाकारा वंदना विठलानी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए राखियां बेच रही हैं।
लाखों में बकाया है शो की फीस
'हमारी बहू सिल्क' में जानकी जोशी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री वंदना विठलानी ने हाल ही में TOI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने मई 2019 से अक्टूबर 2019 तक इस शो की शूटिंग की है, लेकिन फीस सिर्फ मई की ही मिली। मेरी बकाया फीस लाखों में पहुंच चुकी है।" वंदना ने आगे कहा, "एक साल से ज्यादा वक्त बिना पेमेंट मिले हुए बीत चुका है। मेरी सारी सेविंग भी अब खत्म हो गई है।"
राखी बेचकर आर्थिक जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं वंदना
वंदना ने बताया, "नवंबर 2019 में मैंने मुस्कान टीवी के एक शो में काम किया था। यह शो दो महीने में ही बंद हो गया। मुझे इसकी पेमेंट मिल गई थी, लेकिन वह पैसे आखिर कब तक चलते?" उन्होंने आगे कहा, "मैंने अब राखियां बनाकर ऑनलाइन बेचना शुरु किया है। इससे मैं व्यस्त भी रहती हूं और थोड़ी-बहुत कमाई भी हो जाती है। हालांकि, ज्यादा पैसे तो मिल पाते, लेकिन इस मुश्किल वक्त में जितने मिल जाएं उतने अच्छे हैं।"
वंदना के पति के पास भी नहीं है कोई काम
वंदना ने बताया कि उनके पति जो कि एक थिएटर आर्टिस्ट हैं उनका काम भी काफी समय से बंद पड़ा हैं। जबकि उनके खर्च वहीं के वहीं हैं। उनके इस समय भी अपने बच्चों के स्कूल और कॉलेज की फीस देनी पड़ती है। वंदना का कहना है कि अब उन्हें बस किसी भी प्रोजेक्ट में काम मिलने का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि वह लोकप्रिय शो 'साथ निभाना साथिया' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं शो की मुख्य अदाकारा
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही इस शो में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेता जान खान ने खुलासा किया था कि मेकर्स की लापरवाही और उनके पेमेंट न देने के कारण इस शो की मुख्य अदाकारा चाहत पांडे ने आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय उनकी मां ने मौके पर पहुंचकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके अलावा क्रू मेंबर्स को लेकर भी उन्होंने कहा कि सभी अपने पैसों के लिए रो रहे हैं।
प्रोड्यूसर ज्योति कह चुके यह बात
सुमित सोडानी के निर्देशन में बने इस शो के प्रोड्यूसर देवयानी राले, सुधांशु त्रिपाठी और ज्योति गुप्ता हैं। ज्योति कह चुके हैं, 'शर्मनाक है कि सारा दोष मुझ पर डाला जा रहा है।' उन्होंने बताया कि चैनल ने अक्टूबर अंत से ही भुगतान करना बंद कर दिया था और इसी वजह से कलाकारों का भुगतान भी रुक गया। यह शो तीन जून 2019 से आठ नवंबर 2019 तक प्रसारित किया गया था। इसके कुल 115 एपिसोड्स दिखाए गए थे।