Page Loader
'कांतारा' अभिनेता ऋषभ शेट्टी करेंगे मलयालम डेब्यू? मोहनलाल की इस फिल्म में आएंगे नजर
ऋषभ शेट्टी करेंगे मलयालम डेब्यू? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rishabshettyfilms)

'कांतारा' अभिनेता ऋषभ शेट्टी करेंगे मलयालम डेब्यू? मोहनलाल की इस फिल्म में आएंगे नजर

Jan 26, 2023
11:48 pm

क्या है खबर?

'कांतारा' अभिनेता ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपने मलयालम डेब्यू को लेकर चर्चा में है। पिंकविला के अनुसार, ऋषभ सुपरस्टार मोहनलाल की आगामी फिल्म 'मलाईकोट्टई वलिबन' में नजर आएंगे। निर्माताओं ने उन्हें फिल्म में कैमियो भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया है। यह पहली बार है जब मोहनलाल ने निर्माता लिजो जोस पेलिसेरी से हाथ मिलाया है। इस एक्शन थ्रिलर बहुप्रतीक्षित की शूटिंग कुछ दिनों पहले राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हुई थी।

मोहनलाल

कमल हासन भी होंगे फिल्म का हिस्सा

खबरों के मुताबिक, ऋषभ मलयालम सुपरस्टार के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, अभी निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। कहा जा रहा है कि अभिनेता कमल हासन भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, वहीं लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी भी इस फिल्म का हिस्सा है। अभिनेत्री कथा नंदी, हरीश पेराडी और दानिश सैत जैसे कलाकार भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।