'कांतारा' के निर्माताओं को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बदला हाई कोर्ट का फैसला; जानिए पूरा मामला
सुपरहिट कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था। इसके जरिए कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी के स्टारडम में जबरदस्त इजाफा हुआ। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से यह फिल्म विवादों में है। दरअसल, इसके 'वराहरूपम' गाने पर चोरी का आरोप लगा था और बात अदालत तक पहुंच गई थी। अब इस मामले में फिल्म निर्माताओं को बड़ी राहत मिली है। आइए जानें पूरा मामला।
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाई कोर्ट का फैसला
'वराहरूपम' गाने पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगा है। इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 'कांतारा' के निर्माता-निर्देशक विजय किरागंदुर और ऋषभ शेट्टी को राहत दी है। ANI की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें कहा गया था कि 'वराहरूपम' गाना फिल्म में नहीं दिखाया जाएगा। जब से इस गाने पर चोरी के आरोप लगे, यह तभी से विवादों में है।
निर्माता-निर्देशक की नहीं होगी गिरफ्तारी
'कांतारा' के निर्देशक-निर्माता को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अग्रिम जमानत मिल गई है। साथ ही कोर्ट ने गाने को फिल्म से हटाए जाने के हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा, "गाने के कॉपीराइट उल्लंघन की जांच के संबंध में पुलिस फिल्म के निर्माता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी और विजय किरागंदुर दोनों से पूछताछ कर सकती है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती। 12 और 13 फरवरी को उनसे पूछताछ की जाएगी।"
आखिर था क्या मामला?
केरल के एक लोकप्रिय संगीत बैंड 'थाईकुदम ब्रिज' ने 'कांतारा' के गाने 'वराहरूपम' पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया था। आरोप था कि निर्माताओं ने इसे उनके गाने 'नवरसम' से कॉपी किया है। बैंड ने निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद 'वराहरूपम' को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया। हालांकि, हाई कोर्ट ने फिल्म से भी गाना हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन अब हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती दी है।
जानिए 'कांतारा' के बारे में
'कांतारा' के अभिनेता, निर्देशक और लेखक ऋषभ शेट्टी हैं। इसे कन्नड़ भाषा में बनाया गया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता देख इसे कई अलग-अलग भाषाओं में डब किया गया। इसकी कहानी हमारे देश में बहुत सारे ऐसे समुदायों और समाजों की तरह है, जो जंगल से सीधे जुड़े हैं। जंगल और इंसान के रिश्ते पर वैसे भी सिनेमा में बहुत कम फिल्में हैं और 'कांतारा' इस लिस्ट में बहुत ऊपर रखी जा सकती है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
फिल्म ने की धुआंदार कमाई
16 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कांतारा' ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह ऑस्कर 2023 की रिमाइंडर लिस्ट में शामिल थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किए जाने की मुहिम भी छेड़ी थी।