
'कन्नप्पा' से मोहनलाल की पहली झलक आई सामने, दिखा दमदार अवतार
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जाने-माने अभिनेता विष्णु मंचू पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर चर्चा में हैं।
दिग्गज अभिनेता मोहनलाल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब 'कन्नप्पा' से मोहनलाल की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
'किराता' बन मोहनलाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।
कन्नप्पा
अक्षय कुमार भी हैं फिल्म का हिस्सा
'कन्नप्पा' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। प्रभास, प्रभुदेवा और आर सरथ कुमार भी इस फिल्म का अह हिस्सा हैं।
अक्षय कुमार भी इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।
मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी छठीं और आठवीं शताब्दी के दौरान भगवान शिव के एक प्रबल भक्त के इर्द-गिर्द घूमेगी। मोहन बाबू इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
‘KIRATA’! The legend Sri. Mohanlal in #Kannappa. I had the honor of sharing the screen space with one of the greatest Actor of our time. This entire sequence will be 💣💣💣💣💣 ! @Mohanlal pic.twitter.com/q9imkDZIxz
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) December 16, 2024