Page Loader
अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा 
फिल्म 'कन्नप्पा' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@@akshaykumar)

अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा 

Jul 18, 2024
04:49 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार आजकल फिल्म 'सरफिरा' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में भले ही अक्षय की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही हो, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब अक्षय दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब फिल्म को रिलीज तारीख मिल गई है।

कन्नप्पा

ये सितारे भी आएंगे नजर

'कन्नप्पा' में विष्णु मंचू मुख्य भूनिका में नजर आएंगे। प्रभास, मोहनलाल, प्रभुदेवा और आर सरथ कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म की कहानी छठीं और आठवीं शताब्दी के दौरान भगवान शिव के एक प्रबल भक्त के इर्द-गिर्द घूमेगी। मोहन बाबू इस फिल्म के निर्माता हैं। अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी इस फिल्म में नजर आएंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट