
'कन्नप्पा' से अक्षय कुमार की पहली झलक आई सामने, निभाएंगे भगवान शिव का किरदार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार आज (9 सितंबर) अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को एक के बाद तोहफे मिल रहे हैं।
जहां एक तरफ उनकी नई फिल्म 'भूत बंगला' का ऐलान हो गया है, वहीं अब अक्षय की पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' से उनकी पहली झलक सामने आ गई है। इस फिल्म में वह भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए अक्षय को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं।
कन्नप्पा
प्रभास भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
'कन्नप्पा' में विष्णु मंचू मुख्य भूभिका में नजर आएंगे। प्रभास, मोहनलाल, प्रभुदेवा और आर सरथ कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी इसमें दिखाई देंगी।
मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दिसंबर, 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
'कन्नप्पा' की कहानी छठीं और आठवीं शताब्दी के दौरान भगवान शिव के एक प्रबल भक्त के इर्द-गिर्द घूमेगी। मोहन बाबू इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
A Heartfelt Birthday wish to @akshaykumar! 🎉🙏 Your portrayal of Lord Shiva in this film is a testament to your unwavering dedication. Team #Kannappa🏹 celebrates you today and always.🌟 #HappyBirthdayAkshayKumar #HarHarMahadevॐ #TeamKannappa@themohanbabu @ivishnumanchu… pic.twitter.com/d6jqUpI8Z1
— Kannappa The Movie (@kannappamovie) September 9, 2024
जानकारी
'ओह माय गॉड 2' में भी बन चुके हैं भगवान शिव
'कन्नप्पा' से पहले अक्षय फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (OMG 2) में भी भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं। फिल्म में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी। इस फिल्म के पहले भाग में वह भगवान कृष्ण के रूप में नजर आए थे।