LOADING...
जूनियर एनटीआर की तगड़ी तैयारी, 'ड्रैगन' में करवाई अब इस 300 करोड़ी हीरो की एंट्री
जूनियर एनटीआर की फिल्म में इस सुपरस्टार की एंट्री

जूनियर एनटीआर की तगड़ी तैयारी, 'ड्रैगन' में करवाई अब इस 300 करोड़ी हीरो की एंट्री

Sep 16, 2025
01:51 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछली बार फिल्म 'वॉर 2' में दिखे थे। हालांकि, 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी यशराज के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म का बाॅक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ। इससे पहले आई एनटीआर की 'देवरा' ने भी टिकट खिड़की पर कोई कमाल नहीं दिखाया था। अब एनटीआर 'ड्रैगन' लेकर आ रहे हैं, जिससे 'कांतारा: चैप्टर 1' की हीरोइन तो पहले ही जुड़ी हुई थीं और अब इसके हीरो ऋषभ शेट्टी भी फिल्म से जुड़ गए हैं।

रिपोर्ट

फिल्म में होगा ऋषभ का जबरदस्त कैमियो

एनटीआर 'ड्रैगन' को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पहले 'कांतारा: चैप्टर 1' की हीरोइन रुक्मिणी वसंत की एंट्री इस फिल्म में कराई गई और अब इसी फिल्म के हीरो ऋषभ शेट्टी को इसका हिस्सा बना दिया गया है। वैसे भी एनटीआर और ऋषभ के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। 'कांतारा' से 300 करोड़ छापने वाले ऋषभ का 'ड्रैगन' में एक धमाकेदार कैमियो होने वाला है। उनकी मौजूदगी से बेशक फिल्म को तगड़ा फायदा होने वाला है।

तैयारी

एनटीआर को सेट करने की फिराक में निर्देशक

'ड्रैगन'का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं, जिन्होंने पिछली बार सुपरस्टार प्रभास के साथ 'सालार' जैसी जबरदस्त फिल्म दी थी। एनटीआर की 'देवरा' कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। उधर उनकी 'वॉर 2' भी डूब गई। अब इन फिल्मों का असर 'ड्रैगन' पर न पड़े, ये बेहद जरूरी है। इसके लिए प्रशांत ऐसी फिल्म तैयार कर रहे हैं, जो जूनियर एनटीआर का गेम सेट कर दे। देखना होगा कि इस बार उनका कमाल बॉक्स ऑफिस पर चलेगा या नहीं।

धमाका

ऋषभ ने 'कांतारा' से मचा दी थी बॉक्स ऑफिस पर तबाही

बात करें ऋषभ की तो मेगा बजट फिल्मों के जमाने में कम बजट में 'कांतारा' बनाकर उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। साल 2022 में कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' पैन इंडिया रिलीज हुई। लोक कथा को आधार बनाकर ग्रामीण परिवेश की इस कहानी ने देश र के दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए ऋषभ ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। इसका बजट महज 16 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में लगभग 309 करोड़ रुपये कमाए थे।

फिल्म

360 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही 'ड्रैगन'

वैसे 'ड्रैगन' से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। ये फिल्म 360 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही है। फिल्म के महज 1 एक्शन सीक्वेंस के लिए 3,000 कलाकारों की मदद ली गई है। टोविनो थॉमस भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं। 'पुष्पा' वाले मैत्री मूवी मेकर्स इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे 25 जून, 2026 को तमिल, तेलुगु, हिंदी मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।