कंगना रनौत ने देखी 'ओपेनहाइमर', भगवत गीता वाले विवादित सीन को ही बता दिया सबसे पसंदीदा
क्या है खबर?
कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं।
हाल ही में अभिनेत्री ने हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' देखी और प्रशंसकों के साथ फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की।
कंगना ने बताया कि उन्हें क्रिस्टोफर नोलन की फिल्में देखना पसंद है और 'ओपेनहाइमर' उनकी पसंदीदा बन गई है।
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के विवादित भगवत गीता वाले इंटिमेट सीन की तारीफ कर दी, जिसको लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
विस्तार
क्यों सीन को लेकर हो रहा विवाद?
'ओपेनहाइमर' परमाणु बम के जनक माने जाने वाले जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में वैज्ञानिक के अनुवाद पर विवाद होने के साथ ही फिल्म में गीता के श्लोकों की प्रस्तुति को लेकर भी बवाल मच रहा है।
दरअसल, फिल्म में दिखाई गए एक इंटिमेट सीन के दौरान पीछे गीते के श्लोक बजते हुए सुनाई देते हैं।
ऐसे में लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है और अब कंगना ने इसी सीन की तारीफ कर दी है।
विस्तार
'ओपेनहाइमर' को बताया समय की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म
कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर प्रशंसकों के साथ अपनी राय साझा की है और उनसे फिल्म देखने का अनुरोध किया।
कंगना ने लिखा, 'क्रिस्टोफर का अब तक का सबसे अच्छा काम। हमारे समय की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म। मैं काफी उत्साहित थी और नहीं चाहता थी कि यह खत्म हो। इसमें वह सब कुछ है जो मुझे पसंद है। मैं भौतिकी और राजनीति के बारे में भावुक हूं। मेरे लिए यह एक सिनेमैटिक ऑर्गेज्म है। अद्भुत से परे।'
बयान
भगवद गीता और भगवान विष्णु के संदर्भ को कहा सबसे अच्छा
कंगना ने फिल्म का सार बताते हुए कहा कि यह यहूदी भौतिक विज्ञानी की कहानी है, जिसने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका के लिए परमाणु बम बनाया था।
अमेरिकियों को लगता था कि वह सोवियत संघ के एजेंट हैं। ऐसे में सबको गलत साबित करने के लिए उन्होंने परमाणु बम बनाया, लेकिन बाद में उन्हें यह गलत लगता है।
कंगना ने आगे बताया कि फिल्म में उनका सबसे पसंदीदा हिस्सा भगवद गीता और भगवान विष्णु का संदर्भ है।
बयान
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
कंगना के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने अभिनेत्री के ही पुराने बयान को साझा किया, जिसमें वह अंग्रेजी फिल्मों को नहीं देखने की बात कह रही थी।
यूजर ने लिखा, 'कंगना रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं, जितने ज्यादा लोग ओपेनहाइमर देखेंगे उन्हें उतना अच्छा लगेगा।'
एक अन्य ने लिखा, 'ये स्पष्ट रूप से अवसरवादी हैं, जो किसी भी लहर पर सवार हो जाती हैं। इन्हें गंभीरता से न लें।'
विस्तार
करण पर आए दिन हमला बोल रही हैं कंगना
कंगना 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज के बाद से करण जौहर पर निशाना साध रही हैं।
अभिनेत्री का कहना है कि करण ने नौवीं बार एक जैसी फिल्म बनाई है और इसलिए उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।
कंगना ने निर्देशक को फिल्मों को मिलने वाली रेटिंग और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बदलवाने को लेकर दिए गए पुराने बयान पर भी आड़े हाथ लिया।
इतना ही नहीं कंगना ने रणबीर कपूर की शादी को भी फर्जी कहा है।
जानकारी
इन फिल्मों में आएंगी नजर
कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वह 'चंद्रमुखी 2', नोटी बिनोदिनी की बायोपिक और 20 अक्टूबर रिलीज होने वाली 'तेजस' का हिस्सा हैं।