कंगना रनौत की 'जासूसी करने वाली जोड़ी' पर तीखे बोल, कहा- घर में घुस के मारूंगी
अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड गलियारों में अपनी फिल्मों से ज्यादा बेबाक अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं। मौजूदा वक्त में वह कभी 'पठान' तो कभी फिल्मी सितारों पर निशाना साध रही हैं। अब इस बार कंगना के निशाने पर उनकी "जासूसी करने वाली जोड़ी" है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसके खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने सोमवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर धमकी दे डाली है।
कंगना ने कही ये बात
कंगना ने लिखा, 'जो लोग मेरे लिए परेशान थे उन्हें बता दूं कि बीती रात से मेरे आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है, कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा। जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं। सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी।' कंगना ने रविवार को एक बॉलीवुड कपल पर जासूसी करने का आरोप लगाया था। लोगों का मानना है कि वह आलिया-रणबीर की तरफ इशारा कर रही हैं।