करण जौहर के साथ फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना, बोलीं- सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आजकल वे इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
हाल ही में कगंना सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' में पहुंचीं, जहां उन्होंने एक बार फिर जाने-माने निर्देशक करण जौहर पर तंज कसा।
इतना ही नहीं, कंगना ने करण के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है।
आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए- कंगना
जब शो में कंगना से पूछा गया कि क्या वह करण के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किसी फिल्म में अभिनय करेंगी तो कंगना ने हंसते हुए जवाब दिया, "मुझे यह कहते हुए खेद है, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए। मैं उन्हें एक बहुत अच्छी भूमिका दूंगी और मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी, जो सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी। यह एक उचित फिल्म होगी और उन्हें एक उचित भूमिका मिलेगी।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
"R" word kya Kangana Ranaut ke liye unlucky hai? Aapko kya lagta hai?🤔😐
— sonytv (@SonyTV) January 9, 2025
Dekhiye #IndianIdol Sat-Sun raat 8:30 PM baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision pe. @shreyaghoshal @Its_Badshah @vishaldadlani @KanganaTeam @fremantle_india#SonyTV #IndianIdol15 pic.twitter.com/9kwBqxDZPT
विवाद
कंगना ने करण पर लगाया थे ये आरोप
कंगना और करण के विवाद के हर कोई वाकिफ है।
साल 2017 में जब कंगना, करण के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचीं तो उन्होंने निर्देशक को नेपोटिज्म का झंडा उठाने वाला कह दिया था। हालांकि, बाद में करण ने तर्क दिया था कि कंगना ने एक मेजबान के रूप में शालीनता दिखाई।
इस विवाद के बाद से ही करण और कंगना अक्सर एक-दूजे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर निशाना साधते रहते हैं।