कंगना रनौत के करियर की इन 5 फिल्मों को IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग
क्या है खबर?
कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने बलबूते दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है।
फिलहाल वह फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके निर्देशन की तारीफ हो न हो, लेकिन अपनी जोरदार अदाकारी के लिए कंगना जमकर वाहवाही लूट रही हैं।
आइए कंगना के दमदार अभिनय वाली उन 5 फिल्मों के बारे में जानें, जिन्हें इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।
#1
'क्वीन'
इस फेहरिस्त में पहला नाम है फिल्म 'क्वीन' का। इसके लिए कंगना को अपने करियर में दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की रानी का किरदार निभाया, जो अकेले ही अपना हनीमून मनाने के लिए पेरिस निकल पड़ती है। विकास बहल ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।
इसमें कंगना के साथ राजकुमार राव थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और वूट पर है।
IMDb पर इसे सबसे ज्यादा 8.1 रेटिंग मिली है।
#2
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'
IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली कंगना की दूसरी फिल्म है 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'। इसे लोगों ने 7.6 रेटिंग दी है।
एक बिंदास, हरफनमौला, नौटंकीबाज, खिलाड़ी और अपनी शर्तों पर जीने वाली लड़की का किरदार कंगना ने इस फिल्म में इतनी शिद्दत से निभाया कि इसके लिए उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिया।
फिल्म में वह 'तनु' और 'दत्तो' यानी डबल रोल में थीं। यह फिल्म MX प्लेयर पर है।
#3
'फैशन'
कंगना को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार इसी फिल्म के लिए मिला था। अब इसका सीक्वल भी बनने वाला है।
इसमें कंगना ने शोनाली गुजराल नाम की एक मॉडल का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अभिनय की दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी तारीफ की।
मधुर भंडारकर ने अपनी इस फिल्म के जरिए फैशन जगत की सच्चाई बयां की थी। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को IMDb पर 6.9 रेटिंग मिली है।
#4 और #5
'तनु वेड्स मनु' और 'पंगा'
'तनु वेड्स मनु' को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब तारीफ मिली थी। इसमें कंगना के साथ आर माधवन और जिमी शेरगिल नजर आए थे। 'तनु वेड्स मनु' जियो सिनेमा पर है और इसे IMDb पर 6.8 रेटिंग मिली है।
दूसरी ओर फिल्म 'पंगा में कंगना ने कबड्डी खिलाड़ी जया निगम का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए भी उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म की भी IMDb पर 6.8 रेटिंग है।