कंगना रनौत की 'तेजस' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तेजस' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। आखिरकार 'तेजस' लंबे इंतजार के बाद आज (27 अक्टूबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के अलावा दर्शकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे कंगना को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, 'तेजस' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
इन साइटों पर उपलब्ध है 'तेजस'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'तेजस' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं, जिससे बेशक इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म पायरेसी की शिकार हुई हो।
वायुसेना अधिकारी तेजस गिल बनी हैं कंगना
फिल्म 'तेजस' में कंगना ने वायुसेना अधिकारी तेजस गिल बनी हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'तेजस' का सामना टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' और दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' से होगा। इनके अलावा विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' और राधिका मदान की 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' भी आज (27 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कंगना 'तेजस' के बाद अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।