Page Loader
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का नया पोस्टर जारी

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 

Aug 12, 2024
02:41 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। 'इमरजेंसी' में कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। अब निर्माताओं ने 'इमरजेंसी' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें कंगना समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।

इमरजेंसी

6 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म 

ट्रेलर के साथ निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। 'इमरजेंसी' का ट्रेलर आगामी 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे सितारे भी नजर आएंगे। 'इमरजेंसी' 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म की कहानी खुद कंगना ने लिखी है, वहीं फिल्म का निर्माण वह रेणु पिट्टी के साथ मिलकर कर रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर