
कंगना रनौत का थप्पड़ कांड के बाद बॉलीवुड पर तंज, लिखा- आप जश्न मना रहे हैं?
क्या है खबर?
अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर (CISF) महिला जवान की ओर से मारे गए थप्पड़ का मामला बढ़ता जा रहा है।
मामले में कंगना ने अपना बयान देते हुए पंजाब को आतंक से जोड़ा था। बहरहाल, भले ही इस पर सियायत गरमाई हुई हो, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इस पर चुप्पी साधी हुई है।
अब इसी के चलते कंगना ने बॉलीवुड को आड़े हाथ लिया है।
हमला
बॉलीवुड पर यूं साधा कंगना ने निशाना
कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'प्रिय फिल्म उद्योग। कल हवाई अड्डे पर मेरे साथ हुई घटना का या तो आप जश्न मना रहे हैं या फिर पूरी तरह से चुप हैं। याद रखें कि कल अगर आप अपने देश की किसी सड़क पर निहत्थे चल रहे हों और कोई इजरायली/फिलिस्तनी आपको सिर्फ इसलिए मारने लगे, क्योंकि आप इजरायली बंधकों के लिए खड़े हुए तो आप देखेंगे कि मैं आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के लिए लडूंगी।'
दो टूक
ऐसा आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है- कंगना
अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है। जब आप किसी पर आतंकी हमले का जश्न मनाते हैं तो उस दिन के लिए तैयार हो जाएं, जब ये सब आपके साथ होगा, लेकिन मैं आपके साथ खड़ी रहूंगी। अगर किसी दिन आपको आश्चर्य होगा कि मैं वहां क्यों हूं, जहां मैं हूं तो याद रखना कि आप मैं नहीं हैं।'
बता दें कि कंगना गाहे-बगाहे बॉलीवुड और सितारों पर तंज कसती रहती है।
भड़ास
बहन रंगोली का भी फूटा गुस्सा
उधर कंगना की बहन रंगोली ने एक वीडियो साझा कर कहा, "खालिस्तानियों, बस यही औकात है तुम्हारी। पीछे से प्लान कर हमला करना, लेकिन मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है। स्टील की बनी है। उसे तुम तोड़ नहीं सकते। वो खुद इससे निपट लेगी, लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा। किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था। ये सिक्योरिटी की बहुत बड़ी गलती है। इस तरह से नहीं होना चाहिए था। हम सबको इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।"
वजह
कंगना से क्यों नाराज थीं CISF की महिला जवान?
कंगना को 35 वर्षीय कुलविंदर कौर ने उनके साथ गाली-गलौच कर थप्पड़ जड़ा था। वह पिछले 15 सालों से CISF में कार्यरत थी। हालांकि, अब उसे निलंबित कर दिया गया है।
आरोपी महिला कंगना के किसान आंदोलनकारियों पर दिए पुराने बयान से नाराज थी।
उसका एक वीडियो वायरल है, जिसमें उसने कहा कि कंगना ने 2020 में कहा था कि किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को 100-200 रुपये दिए जाते हैं। प्रदर्शन में उसकी मां भी बैठी थी।