Page Loader
भाजपा सांसद कंगना रनौत का आरोप, चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर CISF की जवान ने मारा थप्पड़
कंगना रनौत ने CISF जवान पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया

भाजपा सांसद कंगना रनौत का आरोप, चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर CISF की जवान ने मारा थप्पड़

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2024
06:36 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है। कंगना का आरोप है कि हवाई अड्डे में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मारा है। कंगना ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दी है। कुलविंदर कौर को फिलहाल कमांडेंट को कमरे में बैठाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

आरोप

किसान आंदोलन में कंगना के बयान को लेकर नाराज थी जवान

खबरों के मुताबिक, कंगना ने किसान आंदोलन के समय महिला किसानों को लेकर कई बयान दिए थे, जिससे कुलविंदर नाराज थीं। कंगना के राजनीतिक सलाहकार ने बताया कि बयान का बदला लेने के लिए कंगना पर हमला किया गया। कंगना ने जवान को हटाने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि कंगना चंडीगढ़ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं। तभी उनके साथ यह घटना घटी।

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो

ट्विटर पोस्ट

कंगना ने जारी किया बयान

चुनाव परिणाम

कंगना ने मंडी से विक्रमादित्य को हराया

लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत ने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को उनकी पारंपरिक सीट पर हरा दिया। कंगना रनौत ने 5.37 लाख वोट पाए, जबकि विक्रमादित्य को 4.62 लाख वोट मिले। कंगना ने 74,755 वोट से विक्रमादित्य को हराया है। बता दें कि इस सीट पर विक्रमादित्य की मां प्रतिभा सिंह मौजूदा सांसद हैं और विक्रमादित्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। यह सीट विक्रमादित्य के पिता वीरभद्र सिंह का गढ़ रही है।